विश्व का सबसे लंबा आदमी कौन है?

सुल्तान कोसेन नहीं बल्कि यह है दुनिया का सबसे लंबा आदमी क्या आप भी जानना चाहेंगे:-

World Tallest Man:-

सुल्तान कोसेन जिनकी उम्र 39 साल है और इनकी लंबाई 8 फीट 3 इंच है इनको गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का किताब भी मिल चुका है, लेकिन आपको बताते चलें कि सुल्तान कोसेन को भी पीछे छोड़ने वाला व्यक्ति जिसको आप अभी तक नहीं जानते होंगे उसका नाम सुलेमान अब्दुल समद है जिनकी ऊंचाई 9 फीट 6 इंच है और यह घlना देश के रहने वाले हैंl सुलेमान अब्दुल समद की औसत लंबाई हर तीन चार महीने में अचानक से बढ़ जाती है यह तथ्य सुलेमान अब्दुल समद को तब पता चला जब वह  कुछ ही महीनों बाद अपने औसत ऊंचाई में तीन-चार इंच से ज्यादा का अंतर उनको अपनी लंबाई नापते समय मिलता था। सुलेमान अब्दुल समद ने अपनी बढ़ती लंबाई के कुछ दिलचस्प लम्हों को सोशल मीडिया पर लोगो के साथ साझा  भी किया , सुलेमान अब्दुल समद बताते हैं कि वह जब भी कहीं बाहर घूमने जाते हैं हर कोई उनके साथ PHOTO IMAGES फोटो इमेजेस खींच|ना चाहता है ,और वह उस हर एक शख्स के साथ फोटो खींचVAते हैं, जो उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए कहता है यही वजह है कि सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों पर आए दिन उनके बारे में कुछ ना कुछ नई जानकारी सोशल मीडिया पर साझा होती रहती है जिससे उनके प्रशंसक भी उस उन जानकारियों को एक दूसरे से  साझा करते रहते हैं।

सुलेमान अब्दुल समद को उनके स्थानीय लोग उन्हें अबुचे, नाम से बुलाते हैं:-

सुलेमान अब्दुल समद का जन्म पश्चिम अफ्रीका में स्थित देश घाना गणराज्य में हुआ था। सुलेमान अब्दुल समद बताते हैं कि उनके स्थानीय लोग उन्हें प्यार से अब अबुचे Abuche,नाम से बुलाते हैं , अपने एक साक्षात्कार में दिए गए कई प्रश्नों के उत्तर देते हुए सुलेमान अब्दुल समद ने बताया कि उनको पसंद करने वाले सिर्फ उनके स्थानीय ग्रामीण ही लोग नहीं है बल्कि वह जहां कहीं भी जाते हैं पहले से ही लोग उनको जानते हैं और उनको देखकर वह तुरंत उनके पास फोटो खिंचवाने के लिए चले आते हैं और लोग कहते हैं कि यह सुलेमान अब्दुल समद ही हैं जो विश्व के सबसे लंबे आदमी हैं इस तरह से सोशल मीडिया से लेकर विश्व की सभी न्यूज़ चैनलों पर उनके इन सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियोस और इमेजेस तेजी से वायरल होने की वजह से वह अब पूरी दुनिया में जाने जाने लगे हैं। विश्व में यदि बात की जाए उचाई की तो ऊंचाई के मामले में सुलेमान अब्दुल समद का यह एक अनोखा रिकॉर्ड रहा है जिसको अभी तक कोई तोड़ नहीं सकता है यदि गिनीज बुक रिकॉर्ड की बात करें तो सुल्तान कोसेन को कुछ वर्ष पहले जिनकी लंबाई 8 फुट 3 इंच थी उनको गिनीज वर्ल्ड का खिताब लंबाई के मामले में मिला था। लेकिन यदि वास्तविकता के तौर पर देखा जाए तो सुलेमान अब्दुल समद जिनकी ऊंचाई 9 फीट 6 इंच है वह इस समय विश्व के सबसे ऊंचे कद के इंसान हैं जिनकी लंबाई के सामने सुल्तान कोसेन की लंबाई भी बनी साबित होती है।

सुलेमान अब्दुल समद की हर तीन चार महीनों में लंबाई बढ़ जाती है: –

सुलेमान अब्दुल समद बताते हैं कि 2015-16 में जब वह यंग थे तो उनकी ऑस्टन लंबाई बढ़ रही थी लेकिन उनको इस बात का पता ज्यादा तब चला जब वह अचानक से लोगों द्वारा यह कह जाने से परेशान होने लगेगी अबू जी आप तो हर तीन-चार महीनों में ही और ज्यादा बढ़ गए l लोगों द्वारा उनके अक्सर इस मजाक से वह पहले तो कुछ नहीं बोलते लेकिन वह जब खुद इस बात पर ध्यान देते तो वह वाकई में अपने आप को पाते कि उनकी ऊंचाई 4 से 5 इंच औसतन तीन चार महीनों में ज्यादा हो गई है, और धीरे-धीरे उनकी ऊंचाई बढ़ती गई एक समय तो यह भी आया कि जब उन्होंने यह महसूस किया कि उनकी जीभ की लंबाई औसत लंबाई से ज्यादा हो गई है और उनको सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी तब उन्होंने डॉक्टर से विचार-विमर्श किया जिसके आधार पर उनकी जांच पड़ताल की गई तब डॉक्टरों ने पाया कि उनकी इस तेजी से बढ़ती लंबाई की प्रमुख वजह उनके ब्रेन में स्थित एक प्रकार की बीमारी है जिसका इलाज करके उनको उनकी इतनी ज्यादा लंबाई बढ़ने से रोका जा सकता है।

सुलेमान अब्दुल समद भी अपनी शादी को लेकर कहते हैं यह बातें: –

सुलेमान अब्दुल समद भी सामान्य लोगों की तरह शादी के लिए काफी उत्साहित नजर आते हैं, और वह कई बार पत्रकारों से बात करते हुए कहते हैं कि मैं भी अपनी शादी करना चाहता हूं और अपने बच्चों को देखना चाहता हूं, कि क्या मेरी तरह मेरे बच्चे भी इतनी ऊंचाई के होंगे या फिर उनका ऊंचाई एक सामान्य व्यक्ति की तरह रहेगा। अपने जीवन की प्रत्येक रोचक कहानियों को वह सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लोगों के साथ नजर आते हैं इतना ही नहीं कई बार उनकी बातों से लोग इतना प्रभावित हो जाते हैं कि लोग अक्सर कर उनके बारे में उनकी पढ़ाई करने से अपने आप को रोक नहीं पाते।

सुलेमान अब्दुल समद के पैरों के नाक की चप्पले तक नहीं मिल पाती:-

बहुत ज्यादा मात्रा में किसी भी चीज का इस दुनिया में एक तरफ महत्व है तो दूसरी तरफ ज्यादा अधिकता से कई प्रकार की समस्याएं भी लोगों के सामने खड़ी हो जाती हैं यदि बात करें सुलेमान अब्दुल समद की तो उनके साथ दैनिक जीवन में होने वाली कई ऐसी घटनाएं हैं जो उनके दैनिक जीवन में कई प्रकार की रुकावटें पैदा करती हैं और उनको कई ऐसे चीजों से वह सुख सुविधा नहीं मिल पाती जो कि एक सामान्य व्यक्ति को मिल जाती है अब्दुल समद बताते हैं कि इतनी ज्यादा लंबाई होने की वजह से वह अपने पैरों के नाम की चप्पल और जूते मार्केट में कभी नहीं पाते और उसको पाने के लिए उनको पहले से अपने असामान्य पैरों की नाप देनी पड़ती है लेकिन कई बार तो ऐसा होता है कि उनको हर तीन चार महीने में उनके पैरों की लंबाई औसतन ज्यादा  बढ़ जाने की वजह से वह फिर से अपने चप्पल और जूतों की साइज को उनको बड़ा बनवाना पड़ता है l

सुलेमान अब्दुल समद की इतनी ज्यादा ऊंचाई बढ़ने की वजह उनके ब्रेन में एक प्रकार की अनोखी बीमारी डॉक्टरों ने बताई: –

सुलेमान अब्दुल समद की इतनी ज्यादा ऊंचाई बढ़ने की प्रमुख वजह डॉक्टरों ने जाईगेंटीजम्म नामक बीमारी  को बताया है जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति की हड्डियों में असामान्य तरीके से बढ़ोतरी दर्ज की जाती है और इसके लिए जिम्मेदार ब्रेन में स्थित एक प्रकार का अम्लीय तत्वों का ज्यादा मात्रा में पाया जाना होता है। यही वजह है कि सुलेमान अब्दुल को डॉक्टरों ने ब्रेन सर्जरी कराने की सलाह दी है और उनको यह भी बताया गया है कि यदि वह अपने ब्रेन का इलाज करा लेते हैं तो इस गंभीर बीमारी से वह पूरी तरह बच पाएंगे और अपनी ऑस्टन लंबाई में भी असामान्य तरीके से हो रही बढ़ोतरी को भी रोक पाएंगे और अपने जीवन में निरोगी जीवन जी पाएंगे।

Rate this post

Leave a Comment