विश्व की सबसे महंगी पेन, कीमत जान के आपका सिर चकराने लगेगा:-

विश्व की सबसे महंगी पेन, कीमत जान के आपका सिर चकराने लगेगा:-दुनिया की स्मार्ट सिटी से लेकर जो भी एडवांस गैजेट, एडवांस टेक्नोलॉजी, एडवांस नए-नए आविष्कार किए गए हैं वह मानव के अपने विकसित दिमाग, के सही दिशा में किए गए प्रयोगों में से एक का परिणाम   है। मानव सभ्यता के क्रमिक विकास में जितना महत्व मनुष्य के दिमाग का है उतना ही महत्व उस दिमागी प्रश्न को समझाने की गुत्थी में उपयोग होने वाला कलम भी है जिसका जिक्र अक्षर कर लोग करना भूल जाते हैं।

पेन मानव जीवन के इतिहास में दर्ज करने वाले शब्दों को साकार रूप देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका मानव सभ्यता के क्रमिक विकास से ही निभाता चला आ रहा है। यदि पेन की बात करें तो इसका इतिहास उतना ही पुराना है जितना कि स्वयं मनुष्य का क्रमिक विकास। आज विश्व में जो भी क्रांतिकारी परिवर्तन नवीनतम ढांचा स्ट्रक्चर आधुनिक टेक्नोलॉजी सब कुछ आप देख पा रहे हैं यह इसी दिमाग और पेन की देन है जो की अक्सर कर अब लोग इसको नजरअंदाज करते आ रहे हैं।

प्राचीनतम समय से लेकर आधुनिक समय में कलम के आकार और इसके उपयोग करने के तरीकों में जिस तरह का बदलाव आया है वह चाहे जितना एडवांस या फिर जितना तोड़ मरोड़ कर इसको नवीनतम रूप दिया गया है लेकिन अपनी वही भूमिका आज निभा रहा है जोकि प्रारंभिक शब्द को लिखते हुए उसने अपनी पहली भूमिका निभाई थी।

आज के आधुनिकतम समय में यदि पेन की बात करें तो लोग पांच ₹10 वाली पेन को काफी छोटा दर्जा देते हैं लेकिन आपको बताते चलें कि जो फैन करोड़ों रुपयों की है वह भी उसी शब्द को आकार देती है और ₹5 वाली पेन भी उसी शब्द को आकार देती है जिसका अर्थ मुख्यतः एक ही होता है।

फुलगोर नlकरटसन विश्व की सबसे महंगी पेन: –

जहां तक बात की जाए विश्व की सबसे महंगी अब तक की पेन की तो नाम आता है Fullgor Nokartson फुलगोर नlकरटसन कि जो की अब तक की सबसे महंगी दुनिया की फैन है जिसको बनाने के लिए इसमें 945 काले (Black Diamond) हीरे लगाए गए हैं वहीं इसमें 123 लाल रूबी से इसकी डिजाइन की बेहतरीन सजावट की गई है इसको बनाने का श्रेय तिवारी नामक कंपनी को जाता है यदि बात करें इस पेन की वर्तमान कीमत की तो इसकी वर्तमान कीमत 8 मिलियन डॉलर है जो कि अब तक की सबसे महंगी पेन है l

पेन की खूबियां:

यदि बात की जाए इस पेन की खूबियों की तो यह पेन इतनी ज्यादा स्मूद चलती है कि इस में यूज होने वाली इंक कभी फैलती नहीं है और अक्षरों को बेहद सुंदर और आकर्षक ढंग से लिखती है जिसकी वजह से यह 10 बड़े बड़े रईस और बड़े राजनेता इस पर को रखना पसंद करते हैं। इस पेन  में लगे हुए डायमंड जोकि बाहरी आउटपुट लुक में चार चांद लगा देते हैं यह पैन पॉकेट मैं लगाते ही अपनी रोशनी चारों तरफ बिखेरने लगता है क्योंकि इसमें लगाए गए प्योर डायमंड सात रंगों की रोशनी के साथ फुल फ्लैश के साथ चारों तरफ अपनी चमक बिखेरने लगते हैं और उस समय का नजारा देखने वाला होता हैl

जो भी व्यक्ति इस पेन को अपनी पॉकेट के ऊपर लगाए रखता है ऐसा लगता है मानो छोटे-छोटे टिमटिमाते सितारे इंद्रधनुष कलर के सातों रंगों में अपनी आभा चारों ओर बिखेर रहे हैं यह सभी के मन को अपनी तरफ आकर्षित करता है यही बड़ी वजह है कि इस तरह की विश्व की सबसे महंगी पेन अपनी कीमत के साथ साथ अपनी खूबियों के द्वारा लोगों का दिल जीत लेती है l

अरोरा डायमंड(Arora Diamond ) फाउंटेन पेन: –

अरोरा डायमंड फाउंटेन पेन जो की अब तक की सबसे महंगी पेन है इसकी कीमत लगभग ₹110000000 है जो कि एक विदेशी डॉलर में इसकी बात करें तो यह 1.4 मिलीयन डॉलर की अब तक की सबसे महंगी पेन मानी जा रही है, जिसमें इसका बाहरी आउटलुक डिजाइन पूरी तरह से डायमंड( Diamond) से सजाया गया है और इस पेन को 18 कैरेट प्योर गोल्ड Gold से इसको बनाया गया है

Tibaldi Pen टिबाल्डी पेन:-

यदि बात करें दुकानों पर मिलने वाली अब तक की सबसे महंगी पेन की तो इसमें सबसे पहला नाम आता है Tibaldi Pen टिबाल्डी पेन पेन की जिसकी कीमत ₹2400000 है और इसको बड़े-बड़े राजनेता या रईस लोग इस पेन को लेना पसंद करते हैं। यदि बात करें इस मार्केट सेलिंग Selling/purchasing के हिसाब से तो यह पेन मार्केट में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाली अब तक की सबसे महंगी पेन है जिसको सबसे ज्यादा खरीदा जाता हैl

Rate this post

Leave a Comment