सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले T20 मुकाबले में दो विकेट से हराकर पांच  Match  की T-20 सीरीज में जीत के साथ बेहतरीन आगाज किया:-

AUS Vs IND 1st T-20 Match result 202:

 

टॉस जीतकर भारत ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया:-

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 5 match की T-20 सीरीज के पहले महा मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने विशाखापट्टनम के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिनविशाखापट्टनम की बैटिंग भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज स्टीव स्मिथऔर मैथ्यू शॉर्ट नेपहले विकेट के लिए 31रनों कीबेहतरीन साझेदारी की,इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट Matthew Short के रूप में आउट हुआ  जिसे भारत के बेहतरीन गेंदबाजरवि बिश्नोई ने क्लीन Bold आउट करके पवेलियन की रहा दिखाई।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन पारी खेलते हुए स्टीवन स्मिथ ने 41 गेंद में शानदार 8 चौके  की मदद से 52 रनों की बेहतरीन  पारी खेली और वह रन आउट हुए । ऑस्ट्रेलिय ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्यबनाकर भारत को 209 रनों का जीत का लक्ष्य दिया:

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इग्निस ने मात्र 50 गेंद में लगाया तेज तर्रार शतक:-

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन पारी खेलते हुए जोश इग्निस ने एक छोर  संभाल कर रखा और उन्होंने मौके चाको की बरसात करते हुएमात्र 50 किलो में 11 चौके और 8 चाको की मदद से 220 स्ट्राइक रन रेट के हिसाब से 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली ,जोश इग्निस कोप्रसिद्ध कृष्ण नेआउट करकेपवेलियन की राह दिखाईलेकिन तब तक ऑस्ट्रेलियाएक मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था जोश इग्निस का विकेट 180 रनों के स्कोर पर गिरा इसके बादऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा।

 

209 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर से लड़खड़ाती हुई नजर आई:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मातु की T20 सीरीज का पहला महा मुकाबला विशाखापट्टनम कीखूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में बैटिंग भरी पिच पर खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी  करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों काविशाल लक्ष्य रखा। इसअसंभव से दिखने वाले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की ओपनिंगसाझेदारी एक बार फिर से लड़खड़ाती हुई नजर आई और मात्र 11 रनों की स्कूल परभारत ने अपना पहला विकेटऋतुराज गायकवाड़ के रूप मेंखो दिया वह बिना किसी गेम खेलें और अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे कि रन आउट होकरपवेलियन चलते बने।

इसके बाद भारत का दूसरा विकेटयशस्वी जायसवाल के रूप में मात्र 22 रनों की स्कोर पर गिर गया जायसवाल ने8 गेंद में दो चौके और दो छक्के मदद से 21 रन बनाएंउन्हें मैथिली शॉर्ट मेंस्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कर की पवेलियन की राह दिखाई।

इसके बाद भारत का तीसरा विकेट134 रनों के स्कोर पर ईशान किशन के रूप में आउट हुआ ईशान किशननेअपनी बेहतरीन 58 रनों की पारी में मात्र 39 गेंद का सामना की और उन्होंने दो चौके और 5 सिक्स की  मदद से 58 रनों की बेसकीमती पारी खेली। इसके बाद भारत का चौथा विकेटतिलक वर्मा के रूप में आउट हुआतब भारत का स्कोर मात्र 154 रन था, अभी भी भारत को जीत के लिए एकलंबा रास्ता तय करना था लेकिन सांगा की एक बेहतरीन गेंद पर तिलक वर्मा स्टोएनिस को  कैच थमा बैठे और वह भी पवेलियन चलते बने।वहीं दूसरी छोर पर सूर्यकुमार यादव डटे रहे और उन्होंने बेहतरीन शॉर्ट खेलते हुए चौकी चाको की बरसात करते  हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार यादव नेअपनी बेहतरीन खेल के दम पर भारत कोऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस पहले T20 मुकाबले में जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया ,लेकिन एक बेहतरीन गेंद परसूर्यकुमार यादव कैच आउट होकर पवेलियन चलते बने,यहां से ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर से मैच में बेहतरीन वापसी करते हुए भारत पर शिकंजा कसना  शुरू किया और भारतकी आखिरी पिछले बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा लेते हुए मात्र 15 रन बनाने में भारत ने अपने पांच विकेट खो दिए।

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बादभारत का छठा विकेट अक्षर पटेल के रूप में 207 रनों की स्कोर पर आउट हुआ वहीं इसके बाद रवि बिश्नोई भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और207 रनों के ही स्कोर पर वहबिना खाता खोले हुए रन आउट होकर पवेलियन चलते बने।अब तक मैच पूरी तरह सेऑस्ट्रेलियाके पक्ष में जा रहा था,वहीं दूसरी तरफ दूसरी छोर परखड़ी हुई रिंकू सिंहतू चल मैं आता हूं वाली स्थिति अपनी आंखों से देख रहे थे और वह चाह कर भी स्ट्राइक पर ना होते हुए कुछ नहीं कर पा रहे थे। तो वहीं क्रीज के दूसरी छोर पर रिंकू सिंहअपना माथा पड़कर यह सब कुछ देख रहे थे और वह मन ही मन सोच रहे थे कि काश मेंबैटिंग साइड छोर पर होता तो कुछ जीत की संभावना बन जाती । 

भारत का आठवां विकेट अर्शदीप सिंह के रूप में 208 रनों की स्कोर पर आउट हुआ।अब भारत को 1 गेंद में जीत के लिए एक रन की आवश्यकता थी लेकिनअर्शदीप सिंह के रन आउट होते ही अब रिंकू सिंह के पास मौका था और भारत को जीत के लिए एक गेंद में एक रन की आवश्यकता थी लेकिन जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा2 0वीं ओवर की  आखिरी गेंद डाली गई ,रिंकू सिंह ने एक बेहतरीन छक्का लगाते हुए इस T20मुकाबला के पहले मैच को सिर्फ 2 विकेट से जीतकर भारत को एक शानदारजीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि वह एक बार फिर से 2011 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी द्वारा जीत का शॉट लगाने की यादों को ताजा कर दिया औरहाल ही में आस्ट्रेलिया द्वारा 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप में मिली हार का बदला भीले लिया और करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया। 

सूर्यकुमार यादव ने T20 में पहली बार कप्तानी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 42 गेंद में 9 चौके और चार चक्के मदद से 80 रनों कीबेहतरीन पारी खेली:-

 

भारत की तरफ से बेहतरीनबल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलियाके विरुद्ध होने वाली T20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया जिसका बखूबी उन्होंने काम करते हुएबीच मैदान पर ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व की नंबर एक टीम को चारों खाने चित करने पर विवश कर दिया।जब भारत ने टॉस जीता तो सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उन्होंने समय पर बोलिंग में बदलाव करकेऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा लक्ष्य बनाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन बैटिंगकरती हुई ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य भारत के सामने रखा वहीं जब भारत की पारी शुरू हुई तो एक बार फिर से ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर तक फ्रिज पर नहीं टिक सकी और मात्र 11 रन की स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया इसके बादथोड़ी-थोड़ी समय के अंतराल पर भारत के विकेट गिरते गए लेकिन एक छोर पर सूर्यकुमार यादव ने डटे रहते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करती हुई मैदान के चारों तरफ चौके छक्के लगाते ही मात्रा42 गेंद में 9 चौके और चार चक्के मदद से 190.48 स्ट्राइक रन रेट के हिसाब से 80 रनों कीबेहतरीन पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 20-20 इस पहले T20 मैच मेंऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकरबेहतरीन जीत के साथ शुरुआत की है लेकिन वहीं दूसरी तरफअभी आने वाले चार अन्य माचो में यह देखना होगा कि क्या भारतीय टीम अपना जीत का प्रदर्शनआगे जारी रख पाती है या फिरआने वाले मुकाबले में कुछ और नया रोमांच देखने को मिलता है यह सब आगे देखने वाली बात होगी लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने पहले T20मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नई टीम के साथअपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है वह वाकई मेंसराहनीय है।

पहले T20 मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वालेसूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T20महा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक बेहद रोमांचक मैच में भारत ने दो विकेट सेजीत हासिल करकेविश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारतT20 में विजय के साथ अपना आगाज कर चुका हैलेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस T20 मुकाबले मेंसभी नए खिलाड़ीखेल रहे हैंलेकिन जिस तरह सेकुछ खिलाड़ियों को यदि छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुएभारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही इस T20 मुकाबले में कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजीकरते हुए सिर्फ 40 गेंद में 9 चौके  और चार बेहतरीन सिक्स  की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment