अब भारत में भी 6-जी Internet से मिलेगी आपको सुपर फास्ट स्पीड:-

अब भारत में भी 6-जी Internet से मिलेगी आपको सुपर फास्ट स्पीड:-6-G नेटवर्क अब भारत में भी अपनी धूम मचाने आ रहा है, क्योंकि 5G नेटवर्क को इसी साल यानी 2022 में पूर्ण रूप से शुरू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सभी ट्रायल पूरे कर लिए हैं, और जल्दी ही आपको भारत में अक्टूबर-नवंबर 2022 के Last महीने तक 5G सेवा शुरू होने की पूर्ण संभावना है,क्योंकि भारत सरकार भी  देश मे आने वाली कई प्रकार की गम्भीर समस्याओं से निपटने के लिए 5G तकनीक को हरी झंडी दे दी है और भारत में यह जल्दी ही पूर्ण रूप से कार्य करना भी शुरू कर देगीl 

एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बातें निकल कर सामने आई हैं जिनमें कहा गया है कि 5G नेटवर्क में हो रही देरी इस में आने वाली प्रमुख समस्याओं को अब  पूर्ण रुप से हल कर लिया गया है, बस सिर्फ इसके लांच Lonch होने की अब बारी है। भारत में जैसे ही 5G लॉन्च होगा इसकी स्पीड को अधिक बढ़ाने के लिए 6- जी नेटवर्क प्रोजेक्ट को भी भारत सरकार  जल्द से जल्द भारत में लॉन्च करने की  तैयारी में है l

आने वाले कुछ सालों में ही 6-G Internet को भी पूर्ण रूप से भारत मे लांच कर दिया जाएगा क्योंकि जब से भारत में 5G नेटवर्क के ट्रायल चल रहे थे तब से 6-G Internet नेटवर्क के प्रोजेक्ट पर भी सुचारू रूप से काम चल रहा है, इसके लिए भारत सरकार ने अमेरिका,जापान सिंगापुर देशों से 6-G Internet तकनीकी के विस्तार के लिए उनसे साथ सहयोग और उनकी टेक्नोलॉजी को गति -speed  स्पीड देने के लिए हाथ से हाथ मिला कर 6-जी नेटवर्क की दुनिया में क्रांति लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

भारत में कई सालों से 5g का जो ट्रायल चल रहा था वह अब पूर्ण हो चुका है और 5G नेटवर्क को भारत के 13 प्रमुख शहरों(दिल्ली, मुंबई, Kolkata,  चेन्नई, Gujarat…) में 2022 के आखिरी महीनों तक पूर्ण रूप से लांच कर दिया जाएगा। 5G नेटवर्क के बाद जल्दी ही देश में 6जी New टेक्नोलॉजी की शुरुआत भी हो सकती है ऐसा भारत सरकार की तरफ से साफ संकेत दिए जा चुके हैं l हाल ही में इसकी जिम्मे दारी  (Dot) ने सरकारी  टेलिकॉम resurch कंपनी C-Dot को सौंपी गयी है l 

एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णो ने कहा कि हमने 6-जी पर भी सुचारू रूप से कार्य शुरू कर दिया है और जल्दी ही 6-जी पर भी ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा और आने वाले कुछ सालों में 6-जी टेक्नोलॉजी की शुरुआत भारत में भी हो जाएगी, जिससे कि इंटरनेट डाटा स्पीड की सभी समस्याओं से छुटकारा पाकर भारत विश्व की संचार क्रांति में अपना अहम योगदान देकर विश्व में नहीं क्रांति ला देगा।

6-जी  इंटरनेट की खासियत:-

यदि बात की 6-जी  इंटरनेट की खासियत की  तो इसमें कोई दो राय नहीं कि 6-जी 4-जी और 5-G इंटरनेट से लगभग 100 गुना तेज होगा और 6-जी इंटरनेट के भारत जैसे देश में आ जाने से भारत की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों को एक नई ताकत मिल मिलेगी जिससे कि आने वाले समय में एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  वा रोबोटिक मशीनों की दुनिया में भारत एक अग्रणी देश बन पाएगा। 6-जी नेटवर्क आ जाने से भारत में कृषि टेक्नोलॉजी जैसे कृषि ड्रोन,आधुनिक मशीनें बेहतर उन्नत फसल की टेक्नोलॉजी के अलावा भारत के सैन्य बल की ताकत के क्षेत्र में जैसे- अत्याधुनिक रोबोटिक मशीनों के निर्माण, लेजर सिस्टम  मिसाइलें, बेहतर राडार युक्त सुरक्षा प्रणाली जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एक नई क्रांति आएगी और भारत देश एक आत्मनिर्भर देश बनकर भविष्य में आने वाली कई प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सकेगा।

6-जी नेटवर्क आ जाने से चिकित्सा वा कई प्रकार की बीमारियों , जैसे ब्रेन ट्यूमर कई प्रकार की सर्जरी व अन्य कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज रोबोटिक प्रणाली यानी AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बेहद आसान और सुरक्षित हो पाएगा ।

इतना ही नहीं 6-जी  नेटवर्क के आ जाने से भारत में सेमीकंडक्टर चिप का प्रोडक्शन का  निर्माण होने लगेगा, क्योंकि इस तरह की बारीकी और बेहद संवेदनशील कल पुर्जों का निर्माण करने के लिए उन्नत टेक्नोलॉजी और उन्नत प्रकार के बेहतर नेटवर्क के इस्तेमाल Use के जरिए भारत कई बेहद अहम सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर पाएगा, जिससे कि आने वाले कुछ ही सालों में भारत विश्व में मेक इन इंडिया (Make In India🇮🇳)के तहत नई दुनिया मे एक नयी क्रांति लाने जा रहा  है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।

अभी कितने देशों के पास 6-जी Internet की सुविधा है

यदि बात की 6-जी  की तो दुनिया के 206 देशों में से मात्र कुछ एकमात्र देशों के पास ही है l 6-जी टेक्नोलॉजी की सुबिधा आने वाले कुछ समय में अन्य प्रमुख देश मे भी उपलब्ध हो जायेगी l  क्योकि इस पर कई प्रकार के ट्रायल अभी अपने फाइनल स्टेज में हैl 6-जी  की सेवा शुरू करने वाले प्रमुख देशों में अमेरिका, जापान सिंगापुर और चीन के बाद भारत 6-जी Internet को लाने को के लिए इस पर ट्रायल Trial और इसके फाइनल स्टेज को लॉन्च करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैंl 

जापान जैसे देशों में तो इसके फाइनल स्टेज को भी कवर कर लिया गया है और कई प्रकार की के कार्यों में 6-जी टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल भी किया जा रहा है इसके अलावा चीन में भी बेहतर एआई (AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक कार्य प्रणाली को और अधिक विकसित करने के लिए  इस  6-जी Internet की सुबिधा को इस्तेमाल भी किया जा चुका है ,और इसके व्यापक विस्तार के लिए इस पर दिन रात काम भी चालू है, जो आने वाले कुछ ही समय में पूर्ण कर ली जाएंगी l

 

यदि बात की जाए भारत की तो भारत में अभी 5G टेक्नोलॉजी की शुरुआत होने जा रही है 5G इंटरनेट के आ जाने से 6g Internet नेटवर्क की भारत में , क्रांति आने वाली है क्योंकि 5G के ट्रायल के साथ-साथ भारत में इसको और स्पीड गति देने  के लिए 6-जी के सभी Trial सुचारू गत से अग्रसर है और आने वाले कुछ 1 सालों में भारत में भी 6-जी इंटरनेट की स्पीड लोगों को अपनी सेवाएं देने में सक्षम हो पाएगा इसमें कोई संदेह नहीं है।

नोकिया Nokia और  एरिकसन जैसी कंपनियां 6G internet पर काम कर रही हैं, तीन प्रमुख कंपनियों ने अपने सभी प्रोडक्ट को मॉडल के तौर पर अभी से अपने product बनाने का काम शुरू कर दिया हैl  और आने वाले कुछ ही समय में आप नोकिया Nokia के 6-जी फोन Mobile phone के अलावा कई अन्य प्रकार के प्रोडक्ट को आप बेहतर तरीके से उपयोग कर पाएंगे l इसके साथ-साथ एरिकसन कंपनी ने भी अपने कई प्रकार के प्रोडक्ट को 6-जी सपोर्टेड बनाने के लिए अभी से काम प्रारंभ कर दिया है और आने वाले समय में एरिक्सन के कई प्रोडक्ट आपको 6-जी इंटरनेट मॉडल के आधार पर आपकी पहुंच मे होंगे। जिनका आप बेहतर उपयोग कर पाएंगे l

6-जी इंटरनेट की स्पीड Speed कितनी होगी आओ जाने:-

6-जी इंटरनेट की स्पीड की बात की जाए तो यह 5G की तुलना में 100 गुना अधिक तेज होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि यह 5G की फ्रीक्वेंसी की तुलना में बेहद  उच्च श्रेणी की होगी इसमें कोई दो राय नहीं है । 6-जी टेक्नोलॉजी लो लेटेंसी और हाई फ्रिकवेंसी Frequancy के साथ जल्दी ही भारत देश   में भी लांच हो पाएगी इसका प्रमुख कारण 5G नेटवर्क के सफलतम ट्ट्रायल और इसके आने वाले बेहतर परिणामों के चलते 6-जी नेटवर्क सफल हो पाएगा ।

6-जी एक 1 माइक्रो सेकंड लेटेंसी कम्युनिकेशन की सपोर्ट करेगा यह वैज्ञानिकों का मानना है क्योंकि सिंगापुर की  ना न यांग Technological University  और जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 2020 में Terahurtj तरंगों के लिए एक चिप (Chip) बनाई थी और यह काफी हद तक सफल भी रही है, इन चिप का इस्तेमाल और इन का बेहतर उपयोग 6-जी टेक्नोलॉजी में किया जा सकता है।

इसके अलावा चीन में भी कई प्रकार के 6-जी इन्वेंशन खोज किए गए जिनमें से पर्पल माउंटेन लेबोरेटरी की तरफ से एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि उनकी शोध टीम ने पहली बार 206 पॉइंट 2 5 जी बी पी एस(GBPS) डाटा दर का विश्व रिकॉर्ड हासिल कर लिया है जो कि 6-जी टेक्नोलॉजी के लिए हम महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। इन सभी प्रकार की न्यूnew टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इन चुनिंदा देशों ने अपने देश में 6-जी नेटवर्क को इस्तेमाल करने में ना सिर्फ सफलता हासिल की है बल्कि आने वाले समय में यह प्रमुख 6-जी उपयोगकर्ता देश अपने देश में पूर्ण रूप से 6-जी तकनीक का इस्तेमाल करके अपने आप को बेहतर टेक्नोलॉजी से अग्रणी देश बन जाएंगे।

6G इंटरनेट की स्पीड, कई मायनों में 4G इंटरनेट और 5जी इंटरनेट से कई गुना तेज होगी , शुरुआती अनुमान यह बताते हैं कि शिवजी 5G की तुलना में लगभग 100 गुना ज्यादा तेज होगा स्पीड के मामले में लेकिन यह मात्र एक अनुमान मात्र है अभी शिकंजी की टट्टी की स्पीड का अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ आईटीयू सिग्रीवाल इस नेटवर्क की अंतिम स्टैंडर्ड स्पीड को परिभाषित करेंगा ।

तभी इसके सटीक स्पीड को प्राथमिकता दी जाएगी जिसको आने में अभी कुछ और समय लग सकता है क्योंकि क्योंकि सिक्स 6-Gजी का ट्रायल अभी अपने प्रारंभिक अवस्था में हैं और ऐसे में इसकी स्पीड को पूर्ण रूप से सार्वजनिक नहीं किया जा सकता वहीं दूसरी तरफ यह बात की जाए 5G नेटवर्क की तो इसमें डाटा डाउनलोडिंग की स्पीड 20 जीबीपीएस की बराबर अभी मिलेगी वही सीख जी नेटवर्क में डाटा डाउनलोड की स्पीड 1000 जीबीपीएस तक पहुंच सकती है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी विश्वविद्यालय के डॉ मेहर सिलवानी विधान ने दावा किया है कि 6-G प्रति सेकंड एक 1322 यानी टीवी की स्पीड लगभग 8000 जीबी प्रति सेकंड की गति देने में सक्षम हो सकता है यदि अब आप पूर्ण रुप से सही साबित होती है तो हम मान के चलते हैं कि इससे नशे व केवल आप किसी भी मूवी को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे बल्कि आप चाहे तो 100gb तक के डाटा को कुछ ही समय में पूर्ण रूप से डाउनलोड कर सकने में 6-G के कारण सक्षम हो पाएंगे।

6-जी Internet मे  मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:-

इसी तकनीक में Wireless वायरलेस कनेक्टिविटी के अलावा इंटरनेट ऑप्शंस इंटरनेट ऑफ थिंग्स,कॉग्निशन, सेंसिंग,इमेजिंग के अलावा मेटावर्श के लेटेस्ट एप्लीकेशन जैसे बेहतरीन सपोर्ट करने वाली सुविधाएं आपको मिलेंगी।

6-जी को लेकर कई कंपनियों ने अपने -अपने विचार साझा किए हैं जिनमें से एरिकसन कंपनी ने अपने विचार साइंस फिक्शन के द्वारा लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है इस कंपनी ने जिस विचार को लोगों के सामने रखने का प्रस्ताव रखा है उसका नाम इंटरनेट आप सेंस दिया गया है जिसमें यह बताया गया है कि इस तकनीक से आपको अपने बिहार के अंदर की चीजों को महसूस करने उनको सुनने आज की सुविधाएं प्रदान करने में यह अहम भूमिका निभाएगा।

Rate this post

Leave a Comment