इन तीन गैजेट्स को देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा हर जगह काम आएंगे यह गैजेट्स: –

  • हवा में लिखने वाली पेन
  • पेपर से बना फोल्डेबल चार्जिंग लैंप
  • गर्दन और बैक पेन (रीढ़ दर्द) से छुटकारा दिलाने वाला लैपटॉप होल्डर

1:- Jinko According Lamp (जिन्को अकॉर्डिंग लैंप) :-

दोस्तों, यदि आप घर सजाना चाहते हैं तो आप अपने घर यह फोल्डेबल लैंप लाकर अपने घर की टेबल से लेकर आप घर के किसी भी कोने को रोशनी से सजा सकते हैं जी हां यह एक प्रकार का फोल्डेबल लैंप है जोकि वर्टिकल पोट्रेट राउंडेड सभी प्रकार से होल्ड किया जा सकता है साथ में यह लैंप पेपर की मदद मदद से बनाया गया है जो कि पूरी तरह से फोल्डेबल है इसमें दो स्टैंड दिए होते हैं जो कि इसको किसी भी टेबल और किसी भी जगह पर पूरी तरह से फिट होने में सुविधा प्रदान करते हैंl इस लैंप में आपको चार्जिंग की सुविधा भी दी गई होती है जो कि एक बार चार्ज करने पर आपको कई घंटों तक इसे चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है ना ही इसमें किसी अन्य प्रकार की बैटरी डालने की आवश्यकता होती है।इसको कई प्रकार के आकार में परिवर्तित करके सही जगह पर लगाया जा सकता है जो कि लैंप जितनी रोशनी आसानी से आपको देता है जिसमें बैठकर आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कई सारे काम आसानी से कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपके घर की इंटीरियर डिजाइन को भी सजाने में बहुत ही काम आता है तो देर किस बात की यदि आप भी इस फोल्डेबल लेटेस्ट मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित लैंप को अपने घर लाना चाहते हैं तो अमेजॉन की वेबसाइट से आप इसको आराम से घर बैठे खरीद सकते हैं और यदि इसकी प्राइस की बात करें तो यह जे जिनको अकॉर्डिंग लैंप आपको मात्र 1300 Rs की प्राइस में मिल जाएगा। तो देर किस बात की आज ही अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर आर्डर करें और इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाए गए लैंप की मदद से अपने घर में रोशनी बिखेरे और इसका स्टाइलिश लैंप की मदद से अपने घर का कोना कोना सजाएं सवारे।

2:- Moft(मॉफ्ट) लैपटॉप स्टैंड:-

जी हां दोस्तों, जिन लोगों को लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करते हुए  सही सीटिंग Sitting पोजिशन ना होने की वजह से Back pain, गर्दन की दर्द जैसी समस्याओं से हमेशा परेशान रहते हैं उनको एक लिए यह स्टैंड किसी रामबाण से कम नहीं है क्योंकि यह ना सिर्फ केवल आपकी लैपटॉप को सही तरह से होल्ड करके आपकी सीटिंग पोजिशन को चेंज करके आरामदायक काम करने में सहूलियत प्रदान करता है बल्कि गलत तरीके से कंप्यूटर के सामने बैठ कर काम करने से होने वाले अनेक प्रकार के बैक पेन या फिर कई प्रकार के अन्य शारीरिक समस्याओं को पूरी तरह दूर करने में मदद करता है। इस प्रोडक्ट की यदि बात करें तो यह इतना पतला और और आसानी से फोल्ड होने वाला प्रोडक्ट है जो कि आपके लैपटॉप को अच्छी तरह से जकड़ कर रखता है और इसकी पोजीशन को थोड़ा ऊपर उठा कर रखता है जिससे कि शूटिंग के समय जो हमारी गर्दन हमेशा नीचे की तरफ होती है वह नीचे की तरफ ना होकर थोड़ा से ऊपर की तरफ हो जाती है जिससे कि गर्दन में होने वाले दर्द या फिर सायटिक जैसी बीमारियों को पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है और शरीर में किसी प्रकार का कोई सिटिंग से संबंधित दिक्कत नहीं आती है। इसका प्रयोग इतना आसान है कि आसानी से आप कभी भी अपने टेबल पर अपने लैपटॉप के पीछे इस को आसानी से चिपका सकते हैं और जब तक आपको काम है तब तक इस को आसानी से यूज करके फिर आराम से इसको निकाल कर आसानी से अलग भी कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि इसको आपके लैपटॉप पर यूज करने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होता है तो देर किस बात की यदि आप भी अपने बैक पेन या फिर सीटिंग पोजिशन को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आज ही इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन आर्डर करें और  लैपटॉप चलाते समय आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से आज ही छुटकारा पाएं। 

3:- 3 Doodler 2.0 Pen:- हवा में लिखने वाली पेन:-

जी हां, क्या आपने कभी सोचा था कि हम अपने पेन से हवा में ऊंचाई पर कुछ पहन के द्वारा लिख सकते हैं यह कल्पना करना भी शायद आज से कुछ समय पहले बेवकूफी लगती थी लेकिन एक ऐसी अनोखी पर बनाई गई है जो कि अब हवा में भी अपने इंक का जलवा दिखा सकती है। जी हां हम बात कर रहे हैं 3डूडलर 2.0 स्मार्ट पेन की जो की हवा में भी अपनी इनके द्वारा कोई भी स्ट्रक्चर बनाने में पूरी तरह कारगर साबित हुई है। इस पेन को इस प्रकार से बनाया गया है कि इसमें एक प्लास्टिक की बनी हुई इंक से एक प्रकार की रिफिल इसमें डाला जाता है जो कि हवा में लिखते समय भी यह एक प्रकार का जेली जैसा तरल पदार्थ छोड़ता है जो कि लिखने या किसी प्रकार के डिजाइन बनाने के लिए मदद करता है। देर किस बात की आप जो भी होमवर्क आप अपनी कॉपी पर करते थे उसको अब आप हवा में भी लिख कर लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं इतना ही नहीं किसी भी प्रकार का स्ट्रक्चर  डिजाइन या किसी भी प्रकार की आकृति चित्र को आप हवा में बनाकर अपने दोस्तों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं यदि आप इस पर को मंगाना चाहते हैं तो आप अमेजॉन की वेबसाइट से इस को आसानी से मंगा सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment