बेहद शानदार लुक Look में जल्द ही आने वाली है TATA की  न्यू इलेक्ट्रिक NANO CAR:

बेहद शानदार लुक Look में जल्द ही आने वाली है TATA की न्यू इलेक्ट्रिक NANO CAR:TATA कंपनी की नैनो NANO लखटकिया कार  यानि 1 LAKH वाली कार को कौन नहीं जानता?  टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा ने आम लोगों तक सबसे सस्ती कार बनाने का जो सपना देखा था उसको साकार करने के लिए टाटा कंपनी ने 10 जनवरी 2008 को TATA की NANO कार को लांच कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था, क्योंकि यह विश्व की सबसे सस्ती कार थी।  शुरुआत में लोगों ने इस कार पर विश्वास किया और बढ़-चढ़कर टाटा की नैनो कार  कार को खूब पसंद किया।  ₹100000 में मिलने वाली यह दुनिया की पहली सबसे सस्ती कार थी। शुरुआत में यही वजह थी कि भारत के आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए टाटा कंपनी ने कम कीमत में मिलने वाली टाटा नैनो कार को बनाकर भारत ही नहीं विश्व के लोगों का भी दिल जीत लिया था। लेकिन धीरे धीरे जैसे-जैसे कार को लोगों ने यूज़  USE किया उसके बाद इस कार में आ रही कुछ दिक्कतों के कारण इस कार का प्रोडक्शन Production  टाटा कंपनी की तरफ से बंद कर दिया गया।

वर्तमान समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है, ऐसे में कई कार निर्माता कंपनी अब इलेक्ट्रिक कारों को बनाने में लग गई है, और वर्तमान समय में कई कंपनियों जैसे MARUTI, HYUNDAI  TATA  कंपनियों ने अब इलेक्ट्रिक कारों की प्रोडक्शन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, क्योंकि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए इन सभी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, और आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक कारों को सरकार भी मान्यता दे सकती है, इसलिए  ये सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों की निर्माण में लगातार बढ़-चढ़कर सामने आ रही हैं ऐसे में टाटा TATA  कंपनी की तरफ से टाटा की नैनो लखटकिया कार जिसका कुछ दिक्कतों के कारण  अभी तक इसका प्रोडक्शन लगभग बंद कर दिया गया था ,

अब  इसको दोबारा से इसके नए लुक इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच करने की दिशा में टाटा कंपनी लगातार काम कर रही है और आने वाले कुछ ही समय में टाटा नैनो की इलेक्ट्रिक कार जल्द ही मार्केट में सभी को दौड़ती हुई नजर आने वाली हैटाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की खूबियों की बात की जाए तो यह सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस  होगी और इसके न्यू एसयूवी  SUV इलेक्ट्रिक नैनो कार वर्जन को लॉन्च करने का दावा TATA  कंपनी  जो कर रही है वह कुछ ही समय में पूरा  भी होता दिखाई दे रहा है।  ने वाले कुछ ही समय में टाटा की यह न्यू लेटेस्ट मॉडल नैनो इलेक्ट्रिक कार अपने फिर वही नैनो कार के लेटेस्ट मॉडल के साथ लोगों का दिल जीतने के लिए सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली है

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक नैनो इलेक्ट्रिक कार को न्यू NEW EV  NANO  का नाम भी दिया जा सकता है| यदि इस कार के निर्माण की बात की जाए तो इस कार का निर्माण बेंगलुरू स्थित लॉस्ट माइल मोबिलिटी सर्विसेस  सैनिक  पोर्ट शीट एण्ड गो मोबिलिटी इलेक्ट्रिक  सर्विस में विकसित किया जा रहा है । इस कार को अभी लॉन्च करने का कोई आधिकारिक बयान सामने निकलकर नहीं आया है, ना ही इसके लांच होने की किसी भी तारीख की घोषणा की गई है, लेकिन आने वाली कुछ ही समय में इस कार के लांच होने की संभावना जताई जा रही है।

टाटा कंपनी की तरफ से टाटा अभी  TATA AVINYA CAR, टाटा MAX, TATA CURVE जैसे मॉडल को लॉन्च करने के लिए टाटा कंपनी लगातार काम कर रही है और आने वाले कुछ ही समय में इन कारों को लांच कर दिया जाएगा | टाटा कंपनी का जो ड्रीम प्रोजेक्ट है वह इलेक्ट्रिक कारों की दिशा में लगातार बेहतर परफॉर्मेंस करने के लिए टाटा कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों में यूज   USE होने वाले बेहतर बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम  कंट्रोलर जैसे सिस्टम को विकसित करने के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण भारत में ही करने के लिए बेंगलुरु और गुजरात जैसे राज्यों के आईटी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है, जिससे कि भारत में ही बेहतर सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण किया जा सके।

जिसके साथ साथ कार की इलेक्ट्रिक कार की रेंज को ध्यान में रखते हुए बैटरी पावर स्टोरेज को और अधिक बढ़ाने के लिए इस पर लगातार काम कर रही है|  हाल ही में टाटा कंपनी की तरफ से अभी  TATA AVINYA CAR न्यू इलेक्ट्रिक कार की खूबियों को कंपनी की तरफ से बताया गया जिसमें TATA कंपनी ने दावा किया है कि इस कार को महज आधे घंटे रिचार्ज करने के बाद यह 500 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम होगी|  इस LATEST कार को टाटा कंपनी 2025 तक लांच करने की तैयारी में है। इसी तरह के अन्य  कार प्रोजेक्ट पर टाटा नैनो लगातार काम कर रही है और आने वाले इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए ना  शिर्फ़  टाटा कंपनी इन कारों को निर्माण कर भारत में नई क्रांति मचाने वाली है बल्कि इन कारों को लॉन्च कर भारत दुनिया में अपना परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इस दिशा में लगातार सभी कार्य सफल होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं जो कि भारत के लिए शुभ संकेत है ।

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार के बेहतरीन FEATURES और खूबियां:

TATA NANO Electric Car टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार New न्यू मॉडल के फीचर्स और खूबियों की यदि बात की जाए तो इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का ध्यान रखते हुए, Latest Technology  लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सभी खूबियों और फीचर्स के साथ इस  इलेक्ट्रिक नैनो कार को लैस किया गया है। यह इलेक्ट्रिक नैनो कार 624 सीसी इंजन वाले ओरिजिनल पेट्रोल Motor पर आधारित है, जोकि इलेक्ट्रिक वर्जन को भी सपोर्ट करता है इस कार को 72v पावरट्रेन सुपर पॉलीमर लीथियम- आयन बैट्री पैक से लैस किया गया है|  इस कार की अनुमानित रेंज फुल चार्जिंग करने पर 160 किलोमीटर तक बताई जा रही है , यह इलेक्ट्रिक नैनो कार 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड को महज 10 सेकंड में पूरा कर लेती है ।

इस Electric कार में आपको 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन सिस्टम आपको मिलेगा इसके साथ-साथ वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, LED DRL With Headlight System  एलइडी डीआरएल विद हेड लाइट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, Two Front एयर बैग ,Semi-Digital  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिस्टम, और REAR पार्किंग सेंसर और Camera सिस्टम जैसी लेटेस्टLatest Features  सुविधाओं से इस नैनो इलेक्ट्रिक कार को लैस किया गया है, जो कि अपने आप में एक बेहतरीन और शानदार कार है । इसके अलावा आपको इस नए लुक की इलेक्ट्रिक नैनो कार में चार से पांच लोगों की बैठने की  सुबिधा को ध्यान में रखते हुए इसकी डिजाइन को बनाया गया है जोकि इस न्यू  नैनो कार की खूबियों को बढ़ाता है इसके साथ- साथ आपको इस कार में आपको बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ एक उच्च क्वालिटी की एसी AC कूलिंग की सुविधा भी मिलती है जो कि आपको बेहद कंफर्टेबल और शानदार सुबिधा प्रदान करती  है । 

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार का माइलेज: 

भारत में टाटा इलेक्ट्रिक नैनो कार का माइलेज बढ़ाने के लिए टाटा कंपनी ने इलेक्ट्रिक बैटरी मॉडल को लेटेस्ट फीचर के साथ अपग्रेड करके इसकी क्षमता को पहले से लगभग 10 गुना ज्यादा बढ़ा कर सभी को चौका दिया है, क्योंकि टाटा कंपनी की तरफ से आधुनिक और ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक बैटरीओं का निर्माण लगातार अपने अपग्रेड अपडेटेड वर्जन के साथ बनाकर  टाटा इलेक्ट्रिक नैनो कार की माइलेज को शुरुआती दौर में 160 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की  रेंज से बढ़ाकर और ज्यादा अपग्रेड करने में सफल हुई है। आने वाले समय में इसकी Range को  बढ़ाकर 200 किलोमीटर से लेकर 400 किलोमीटर तक  करने के लिए आने वाले समय में इलेक्ट्रिक नैनो कार के रेंज को ध्यान में रखते हुए और ज्यादा अपडेट करने के लिए कंपनी अपना बेस्ट देने के लिए तैयार है । 

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार  का  प्राइस (Prise) कीमत:

टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक नैनो कार के लेटेस्ट वर्जन को लांच होने में अभी कुछ समय जरूर लग सकता है,क्योंकि कंपनी की तरफ से इसकी फाइनल मॉडल को जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है,  ऐसे में इसकी प्राइस जानने को लेकर सभी को काफी उत्साह है। टाटा नैनो कि इस नए इलेक्ट्रिक नैनो कार वर्जन का प्राइस कितना हो सकता है इसके बारे में जो जानकारी अभी तक मिली है उसके मुताबिक टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार के नए वर्जन को  खास  और एडवांस फीचर्स के साथ  इस कार को लांच किया जा रहा है ऐसे में इस कार  के स्मॉल Small  साइज की कीमतों में पहले की अपेक्षा कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है, जहां पहले टाटा  की नैनो कार की शुरुआती प्राइस ₹100000 रखी गई थी उसके बाद इसके दामों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती गई और यह NANO कार डेढ़ लाख रुपए की कीमत तक पहुंच गई थी,  ऐसे में इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में कुछ खास एडवांस Features को  जोड़कर इसकी शुरुआती कीमत ढाई लाख रूपये से स्टार्ट हो सकती है  यह केवल अनुमान मात्र भर है, टाटा कंपनी की तरफ से अभी तकइस न्यू इलेक्ट्रिक नैनो कार के  मूल्य की कोई भी घोषणा नहीं की गई है, टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वर्जन बिग साइज यानि ज्यादा लोगों की बैठने की सुविधा प्रदान करने वाले मॉडल जिसमें 4 से 5 लोगों के बैठने की सुविधा कंपनी दे रही है उस कार की कीमत संभवत 300000 से लेकर 10 लाख के बीच में हो सकती है ऐसा अभी तक अनुमान लगाया जा रहा है । 

TATA NANO इलेक्ट्रिक कार कब तक होगी LAUNCH?

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार का फाइनल मॉडल बनकर लगभग तैयार हो चूका है और इसके कुछ मॉडल अभी ट्रायल  के  शुरुआती दौर से गुजर रहे हैं और कुछ मॉडल को तो कंपनी की तरफ से फाइनल भी कर दिया गया है , ऐसे में टाटा कंपनी की नैनो NANO इलेक्ट्रिक कार को 2022  के एंड और 2023 के शुरुआती महीनों में इसको लॉन्च करने की पूरी तैयारी कंपनी की तरफ से कर ली  गई है । हाल ही में रतन टाटा ने मुंबई में ताज होटल में एक कार्यक्रम में जाने के लिए टाटा नैनो की इलेक्ट्रिक कार में सवारी कर सभी को चौंका दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा नैनो की इलेक्ट्रिक लेटेस्ट मॉडल कार को भारत में 2023 – 2024  में पूरी तरह से लॉन्च कर दिया जायेगा, जो कि मार्केट में सभी कस्टमर के PURCHASE करने के लिए उपलब्ध होगी, और भारत में टाटा नैनो का  यह नया NANO Electric मॉडल फिर से अपनी रफ्तार देने के लिए  पहले की अपेक्षा अपने नए लुक LOOK  में एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है । 

Rate this post

Leave a Comment