अपने पहले पदार्पण मैच में शिवम मावी ने झटके 4 विकेट:
भारत ने बेहद रोमांचक T-20 मैच में श्रीलंका को 2 रन से हराकर नए साल की शुरुआत जीत से की:-भारत की तरफ से अपना पहला पदार्पण मैच खेलने वाले उत्तर प्रदेश के शिवम मावी ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका के चार(4 ) महत्वपूर्ण विकेट को आउट करके भारत और श्रीलंका के बीच नए साल के पहले टी20 मैच में एक नया मोड़ ला दिया,
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को हार जाएगा लेकिन जिस लाइन लेंथ और सटीक गेंदबाजी का उदाहरण अपने पहले ही पदार्पण मैच में शिवम मावी ने दिखाया वह उनकी शानदार परफॉर्मेंस और उनकी अनोखी प्रतिभा को दर्शाता है।
भारत की तरफ से अपने पदार्पण मैच में 4 विकेट चटकाने वाले शिवम मावी भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पदार्पण मैच में 4 विकेट लेकर यह साबित कर दिया कि आने वाले समय में वह भारत का बेहतरीन नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे और भारत को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
भारत और श्रीलंका के बीचइस नए साल 2023 का पहला T20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर श्रीलंका पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारत का शीर्ष क्रम एक बार फिर से लड़खड़ाया:-
भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए ईशान किशन और शुभ्मन गिल ने शुरुआती 2 ओवरों में 24 रन बटोर कर लक्ष्य को आगे बढ़ा ही रहे थे कि तीसरे ओवर में शुभ्मन गिल एलबीडब्ल्यू हो गए जिनको श्रीलंका के गेंदबाज महेश तीछणi ने आउट किया।
इसके बाद खेलने के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने भी तीसरे विकेट के लिए कुछ खास रन नहीं जोड़ पाए और सूर्यकुमार यादव करुणारत्ने की एक शानदार गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन भी सस्ते में चलते बने और उन्होंने मात्र 5 रन बनाए इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या खेलने के लिए जिन्होंने 27 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए वहीं आखिरी ओवरों में दीपक हुड्डा की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर और अक्षर पटेल की तेज बल्लेबाजी की वजह से भारत में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 162 रन बनाए,
दीपक हुड्डा ने खेली आतिशी पारी:-
यदि बात करें दीपक हुड्डा की तो दीपक हुड्डा ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 गेंदों में 4 छक्के और एक चौके की मदद से 41 रन बनाए वही अक्षर पटेल ने भी 20 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए जो कि भारत की जीत के लिए रोमांचक पलों में बेहद कीमती साबित हुए और यही वजह है कि भारतीय टीम ने के आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने श्रीलंका को बेहद रोमांचक और आखिरी गेंद तक खेले गए मैच में 2 रनों से हराकर नए साल की पहली जीत हासिल करके भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइस देने का काम किया है।
श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए पहले T20 मैच के आखिरी ओवर तक का रोमांच:
श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध पहले T20 मैच में टास जीतकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमें श्रीलंकाई टीम शुरुआती क्षणों में पूरी तरह से सही साबित भी हुई और तीसरे ओवर में ही शुभ्मन गिल को आउट करके पहली सफलता हासिल की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को भी श्रीलंकाई टीम ने जल्दी पवेलियन भेजकर इस मैच में अपनी पकड़ और मजबूत बना ली ,जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया भारतीय टीम शुरुआती 10 ओवरों में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई और भारत के चार महत्वपूर्ण विकेट आउट हो गए थे लेकिन पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने पारी को संभाला लेकिन इन दोनों के बीच भी ज्यादा लंबी साझेदारी नहीं हो सकी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा के साथ पारी को आगे बढ़ाया ,
लेकिन हार्दिक पांड्या भी 29 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बाद में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यदि बात करें दीपक हुड्डा की तो उन्होंने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 23 गेंदों में 41 रन बनाए वहीं अक्षर पटेल ने भी तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 किलो में 31 महत्वपूर्ण बनाएं जो कि भारतीय जीत में मील का पत्थर साबित हुई।
आखरी ओवर का सांसे थमा देने वाला इस T-20 मैच का रोमांच:
श्रीलंका को जीत के लिए मिले 20 ओवरों में 163 रन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जैसी बैटिंग पिच पर कोई बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका के 163 रन का स्कोर बनाने के लिए नाकों चने चबा दिए वह अपने आप में भारतीय बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है।
श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवरों में 13 रनों की जरूरत थी लेकिन भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या के पास गेंदबाजी आखिरी समय में किसको दिया जाए उसको लेकरवह कुछ असमंजस में लग रहे थे, लेकिन उन्होंने गेंद थमा दी अक्षर पटेल को जिन्होंने पहली ही गेंद वाइड बॉल फेंक दी ,
इसके बाद अगली गेंद पर रजिता ने गेंद को स्क्वायर लेग पर खेलकर 1 रन ही बना पाए और स्ट्राइक शानदार खेल खेल रहे करुणारत्ने को दे दी जो कि आखरी समय में काफी खतरनाक नजर आ रहे थे अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद आउटसाइड ऑफ कि जिस पर कोई रन नहीं बन सका ,
अब श्रीलंका को जीत के लिए 4 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी तीसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से एक शानदार छक्का जड़कर एक बार फिर से मैच में रोमांच ला दिया एक समय लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच को अब पूरी तरह से जीत लेगा लेकिन श्रीलंका की टीम को अभी भी 3 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे,
वही अक्षर पटेल ने चौथी गेंद आउटसाइड ऑफ फेंकी और करुणारत्ने ने उसे व्हाइट बॉल समझ कर विकेटकीपर के लिए छोड़ दिया और उस पर कोई रन नहीं बन सका अब श्रीलंका को 2 गेंदों पर 5 रन जीत के लिए चाहिए थे अक्षर पटेल ने पांचवी गेंद फेंकी और उस पर करुणारत्ने ने मात्र 2 रन बटोरने के चक्कर में रजिता जोकि दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे थे उनको अक्षर पटेल ने रन आउट कर दिया। अब अंतिम गेम पर श्रीलंका को जीत के लिए 4 रन बनाने थे। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज करुणारत्ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद को डीप मिडविकेट पर शार्ट लगाया और 1 रन पूरा करके वह दूसरा जन्म लेना चाहते थे लेकिन दूसरे छोर पर मदूषणका जो नए बैट्समैन के तौर पर आए थे वह भी भारतीय बेहतरीन फील्डिंग के चलते रन आउट हो गए और इस तरह से भारत ने इस नए साल की शुरुआत टी20 मैच की पहली जीत के साथ की , भारत की श्रीलंका पर यह बेहद नजदीकी और रोमांचक जीत भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को किसी बेहतरीन यादगार पल से कम नहीं थी।