IND Vs PAK, T20 महिला विश्व कप 2023:
महिला T20 विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है और इसमें बड़े बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। केपटाउन में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबले में भारत ने इतिहास रचते हुए अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर t20 विश्व कप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।
केपटाउन में खेले गए इस महा मुकाबले में जेमिमाह रोड्रिग्स की बेहतरीन पारी की बदौलत पाकिस्तान का पहाड़ जैसा इसको भी भारत को हरा नहीं सका और भारत ने इस मैच को 6 गेंद शेष रहते ही जीत लिया जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा भारत की स्टार खिलाड़ी जेमिमा मेड्रिड की जिन्होंने विजई रन बनाकर भारत को यह शानदार जीत दिलाई।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बनाया था पहाड़ जैसा लक्ष्य:-
टी-20 विश्व कप मैं जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस बात पर टिकी रहती है कि मैच कितना बेहद रोमांचक होगा और यह आज महिला t20 विश्व कप 2023 के अहम मुकाबले में भी देखने को मिला जहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों के चलते उन्होंने 20 ओवरों में भारत के विरुद्ध खेलते हुए 150 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बना डालाl
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन: –
जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी अपनी बेहतरीन शुरुआत करते हुए इस मैच को आगे बढ़ाया और भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और आशिका भाटिया ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े यशिका ने 17 रन बनाए वहीं भारत की अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर उतरते ही बेहतरीन शॉट खेलकर अपने इरादे साफ जाहिर कर कर दिए और उन्होंने पिच के बीचो बीच टिके रहते हुए ना सिर्फ केवल अपनी पारी को आगे बढ़ाया बल्कि शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ उन्होंने बेहतरीन तालमेल सामंजस्य स्थापित करते हुए भारतीय टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई शेफाली ने 4 चौके लगाकर 25 गेंदों में 33 रन बनाए पूर्णविराम उनके आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौके लगाकर 16 रन बनाए और वह आउट हो गई इसके बाद रिचा रिचा घोष ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए और जेमिमा का पूरा साथ दिया 18 वे ओवर में ईमान अनवर की गेंदों पर उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए जिससे कि पूरे मैच का रुख भारत की तरफ उड़ता हुआ दिखाई दिया 19वें ओवर में रोडिक ने दो चौके मार करना सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि भारत को पहले टी20 विश्व कप 2023 की जीत दिलाने में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दियाl
टी20 विश्व कप में रन चेस करते हुए यह भारत की इंग्लैंड के बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत: –
अब तक खेले गए टी-20 विश्व कप में सबसे बड़े स्कोर के लक्ष्य का पीछा करते हुए जो लक्ष्य चेंज किया गया था वह इंग्लैंड का था जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर इतिहास रचा था। वहीं भारत ने आज पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 150 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल करके यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रन चेंज करते हुए किसी टी-20 विश्वकप प्रारूप में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा भारत के सभी बेहतरीन ऑलराउंडर स्टार बल्लेबाजों का जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इस विशाल अजय लक्ष्य को हासिल करके एक नया इतिहास रच दिया।