सांसे थमा देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 8 रन से हराकर IPL 2023 में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा:-

 

सांसे थमा देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 8 रन से हराकर IPL 2023 में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा:-चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार को  चिन्नास्वामी स्टेडियम की शानदार बैटिंग भरी पिच पर खेले गए महत्वपूर्ण आईपीएल मुकाबले में आखिरी क्षणों में मैच इतना रोमांचक हो गया कि दर्शकों की सांसे थम गई। 

 टॉस जीतकर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाजों डेवोन कानवे, और शिवम दुबे की  विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन का विशाल पहाड़ सा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने खड़ा कर दिया। 

 

जीत के लिए 227 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली मात्र 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद शॉप डुप्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रनों की मैराथन पारी खेली जिसमें उनके 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे वही यदि बात करें ग्लेन मैक्सवेल की तो उन्होंने भी 36 गेंदों में 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से 76 रनों की बेशकीमती पारी खेली वहीं यदि बात करें दिनेश कार्तिक की तो उन्होंने भी 14 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाएl

 

 इन सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते एक समय तो ऐसा लग रहा था कि आरसीबी इस आईपीएल टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज करके एक नया इतिहास रच देगी लेकिन तारीफ करनी होगी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिन्होंने सही समय पर सही फील्डिंग और बॉलिंग का चुनाव करके इस मैच में एक अलग ही रोमांच ला दिया और इस महत्वपूर्ण मुकाबले को 8 दिनों से जीतकर आई पी एल 2023 टूर्नामेंट में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफलता भी हासिल कर ली।

 

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी: –

 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गायकवाड के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला विकेट मात्र 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिया था लेकिन उसके बाद डेवोन कानवे और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर 90 रन के पार पहुंचाया। 

 

इसके बाद अजिंक्य रहाणे वानिंदू हसारंगा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए इसके बाद शिवम दुबे बैटिंग करने के लिए आए और उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग के जरिए 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रनों की बेशकीमती पारी खेली ,वही देवेन कान में भी 45 गेंदों में छह चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रनों की मैराथन पारी खेली, हालांकि देवेंद्र कान में अपने इस बड़ी पारी को शतक में परिवर्तित नहीं कर सके और वह हर्षल पटेल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठेl

 

 इसके बाद अंबाती रायडू और मैन अली ने ज्यादा कुछ खास योगदान अपनी टीम के लिए नहीं दे सके जहां एक तरफ अंबाती रायडू ने 6 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए वहीं मोईन अली ने 9 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन चलते बने वहीं आखिरी क्षणों में बैटिंग करने के लिए आए रविंद्र जडेजा ने 8 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए वहीं एमएस धोनी 1 गेंद में 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर बना कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने एक बड़ी चुनौती पेश की l

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखरी बॉल तक मैच को बनाया बेहद रोमांचक: –

 

Chinnaswamy stadium की बैटिंग भरी पिच पर 227 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत फिलहाल अच्छी नहीं रही लेकिन जिस तरह से फफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चौके छक्कों की बौछार स्टेडियम के चारों तरफ करना शुरू किया तो एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच रॉयल चैलेंज बेंगलुरु जीत जाएगाl 

 

लेकिन बीच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों द्वारा और सधी हुई सटीक फील्डिंग के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहम मौके पर अपने सुपर स्टार बैट्समैन विराट कोहली ,महिपाल,  शाहबाज अहमद जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को सस्ते में चलता किया जिसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच को मात्र 8 रन से हार कर ना सिर्फ केवल इस मैच को गवा बैठे वहीं दूसरी तरफ अंकतालिका में भी एक पायदान पीछे खिसक गई l

 

प्लेयर ऑफ द मैच बने डेवोन कानवे:-

 

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में 45 गेंदों में 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के की मदद से 83 रन बनाने वाले डेवोन कानवे को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऊंची छलांग लगाते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया: –

 

आई पी एल 2023 के सभी मैचों का जैसे-जैसे प्रारूप आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे अंक तालिका में भी काफी ज्यादा फेरबदल देखने को मिल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों के छोटे से अंतर से हराकर बेहद रोमांचक मैच में जो महत्वपूर्ण जीत दर्ज की उसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में अब तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है ,जो कि आने वाले अन्य मैचों को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाएगी यह चेन्नई सुपर किंग्स आगे भी ऐसा अपना जीत का अभियान जारी रखता है।

 

Rate this post

Leave a Comment