2023 वन डे विश्व कप क्रिकेट ट्रॉफी की कीमत?| One day Cricket World Cup Trophy Cost-Price :-

2023 वन डे विश्व कप क्रिकेट ट्रॉफी की कीमत?| One day Cricket World Cup Trophy Cost-Price :-

 

वनडे क्रिकेट विश्व कप (One day World Cup) का आयोजन हर 4 वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता हैl जिसमें विश्व कप की मेजबानी करने वाला देश इस चमचमाती हुई प्योर गोल्ड और चांदी धातु से बनी इस  वनडे विश्व कप की ट्रॉफी को टूर के लिए इसे विश्व के सभी देशों में भेजा जाता है और क्रिकेट खेल प्रेमियों के साथ इस ट्रॉफी को एक दूसरे के साथ साझा करके यह क्रिकेट वनडे विश्व कप ट्रॉफी मेजबानी करने वाले देश में पहुंचती है, और विश्व कप वनडे क्रिकेट के मेजबानी के समय क्रिकेट स्टेडियम में सभी दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच रखी जाती है l

यदि बात करें इस बार वनडे विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी के बेहद शानदार टूर Tour की तो यह कुल 18 देशों से होकर यह ट्रॉफी क्रिकेट फैंस के लिए बेहद रोमांचक और यादगार पल  देने वाली है, जिसमें यदि बात करें उन सभी देशों की तो उसमें 2023 वनडे विश्व कप की मेजबानी करने वाला भारत के साथ-साथ  बहरीन कुवैत, मलेशिया, अमेरिका, युगांडा, नाइजीरिया, फ्रांस इटली, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे प्रमुख देशों से होकर यह ट्रॉफी गुजरेगी। वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है यदि बात करें भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिस्ट की तो उसे जारी कर दिया गया है और पिछले दिनों हुए विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका और नीदरलैंड जैसी टीमें भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई है वहीं यदि बात करें वेस्टइंडीज की तो वेस्टइंडीज टीम 2023 वनडे विश्व कप में खेलती हुई नजर नहीं आएगी क्योंकि यह टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।

वनडे विश्व कप क्रिकेट ट्रॉफी किसने बनाई थी?

 

क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को गैरार्ड Gairard और सह के Poll पॉल मार्सडेन द्वारा Design डिजाइन किया गया था।वही यदि बात करें वर्तमान समय में जो ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाती है उसको बनाने का श्रेय एशफोर्ड में ओटविल सिल्वरस्मिथ को जाता है जिन्होंने इस ट्रॉफी को डिजाइन किया था।  विश्व कप क्रिकेट में यह वर्तमान ट्रॉफी पहली बार 1999 में विजेता टीम के लिए बनाई गई थी। इससे पहले बनाई गई Worldcup trophy का Shape और आकार वर्तमान विश्व कप क्रिकेट ट्रॉफी से काफी अलग था। यदि 1975 से लेकर 1999 के बीच की बात करें तो विश्व कप ट्रॉफी का आकार Design वर्तमान समय की आईपीएल ट्रॉफी से मिलता जुलता था । 

 

भारत नें  पहली बार 1983 में वनडे विश्व कप जीता था, जिसके बाद भारत में क्रिकेट विश्व कप को दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था यदि बात करें विश्व कप के पहले विजेता टीम की तो उसमें सबसे पहला नाम आता है वेस्टइंडीज का जिसने 1975 के पहले ही  वनडे cricket विश्व कप में  विश्व चैंपियन बनी थी। वही यदि बात करें सबसे ज्यादा बार वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली इनकी तो इसमें सबसे पहला नाम आता है आस्ट्रेलिया का जिसने अब तक 5 बार वनडे विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है। पिछला विश्व कप 2019 में खेला गया था जिसमें बेहद रोमांचक और सुपर ओवर मैच  में भी कोई निर्णय जीत का  नहीं निकल पाया था लेकिन टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के प्रदर्शन के आधार पर  खेले गए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच विश्व कप की विजेता इंग्लैंड टीम बनी थी।

 

वन डे (One day)  क्रिकेट विश्व कप की जो ट्रॉफी विजेता टीम को दी जाती है उसको बनाने में सिर्फ सोने (Gold) और (Silver) चांदी धातु का इस्तेमाल किया जाता है। विश्व कप ट्रॉफी के ऊपरी हिस्से में गेंद के आकार में विश्व के नक्शे को तराशा गया है जिसमें सिर्फ प्योर गोल्ड शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया है वही यदि बात करें इस विश्व कप वनडे ट्रॉफी की ऊंचाई की तो यह 60 सेंटीमीटर CM ऊंचा होता है और वनडे विश्वकप क्रिकेट की चमचमाती हुई ट्रॉफी का  वजन लगभग 11.056 किलोग्राम Kg तक  होता है। वनडे विश्व कप ट्रॉफी की  कीमत की बात करें तो यह भारतीय रुपयों में लगभग 24,76,650 रूपये (29963.53 डॉलर) इसकी कीमत होती है। 

 

वनडे विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC जल्द ही करने वाला है:-

 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट बुकिंग के लिए दर्शकों की भारी डिमांड को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने 2023 टिकटों की बिक्री के लिए अभी से अपनी आधिकारिक वेबसाइट cricketworldcup.com पर ऑनलाइन टिकट बिक्री की सुविधा देने जा रही है लेकिन अभी तक टिकटों की बुकिंग के लिए कोई साफ निर्देश जारी नहीं किए गए हैं जैसे ही कोई नई अपडेट आती है जल्दी आपको सूचित किया जाएगा। इस वर्ष 5 अक्टूबर 2023 से वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने प्रत्येक मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचने के लिए दर्शकों की टिकट की कीमतों को ₹5000 से लेकर ₹10000 के बीच में रखने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment