EWS DG Admission 2024 के लिए स्कूलों में एडमिशन की लास्ट डेट कब तक है ! स्कूलों की तरफ से किन-किन महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को मांगा जा रहा है आओ जानें :-

EWS/ DG Admission ( ईडब्ल्यूएस /डीजे एडमिशन)  2024 के लिए स्कूलों में एडमिशन की लास्ट डेट:

EWS/ DG Admission ( ईडब्ल्यूएस /डीजे एडमिशन)  2024 में लाखों अभिभावक जिनके बच्चे का नाम ईडब्ल्यूएस डीजे कैटेगरी के अंतर्गत सत्र 2024-25 में एडमिशन  के लिए ईडब्ल्यूएस /DG के अंतर्गत सिलेक्ट किया गया है उनके लिए यह जानकर बेहद खुशी होगी कि डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें बच्चों के नाम सिलेक्शन से लेकर बच्चों के एडमिशन प्रक्रिया और इसकी लास्ट डेट के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है | यहां पर आपको बताते चलें कि जिन अभिभावक के बच्चों का नाम ईडब्ल्यूएस डीजे एडमिशन 202425 सत्र के लिए चुना गया है उन्हें उनके मोबाइल पर एक मैसेज डायरेक्टरेट आफ एजुकेशन की तरफ से भेजा गया है, या फिर जिन लोगों को यह मैसेज नहीं प्राप्त हुआ है वह लोग अब तक लेआउट हुए ईडब्ल्यूएस डीजे एडमिशन 2024 के रिजल्ट को ऑनलाइन जाकर आसानी से अपने बच्चों के नाम आने या फिर ना आने संबंधी संपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

यदि आप अभी तक अपने बच्चों का रिजल्ट या फिर उनका नाम लिस्ट में नहीं देख पाए हैं तो आप इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को फॉलो करके आसानी से अपने बच्चे का नाम ईडब्ल्यूएस डीजे एडमिशन 2024-25 के अंतर्गत एडमिशन के लिए चुने जाने या फिर न चुने जाने से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

1- सबसे पहले आपको डायरेक्टरेट आफ एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट यानी edudel.nic.in पर जाना होगा

2-इसके बाद edudel.nic.in की वेबसाइट पर नीचे की तरफ EWS/ DG Admissionईडब्ल्यूएस डीजे ऐडमिशन/या फिर EWS/ DG Admission Freeships  वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा

3- इसके बाद नीचे दिए गए  ऑप्शन को ध्यान से देखना होगा जिसमें आपको 2 नंबर पर 2. EWS/DG/FREESHIP Result 2024-25  लिखा हुआ नजर आएगा इसी ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने बच्चों का ऑनलाइन एडमिशन करते समय जो रजिस्ट्रेशन नंबर स्लिप पर दिया गया है उसे ऊपर फिल करके और नीचे बच्चे का date of birth भरकर नीचे सो रहे हैं कैप्चा को सही से फाइल करके आप अपने बच्चों का सिलेक्शन 2024-25 यूज डीजी एडमिशन में हुआ है या नहीं आसानी से जान सकते हैं |

EWS DG admission last date and important documents for admission 2024

EWS/ DG Admission  2024 के लिए स्कूलों में एडमिशन की लास्ट डेट कब तक है:-

ईडब्ल्यूएस डीजे ऐडमिशन EWS/ DG Admission 2024 में जिन अभिभावकों के बच्चों का नाम ऑनलाइन ईडब्ल्यूएस डीजे एडमिशन के अंतर्गत सेलेक्ट कर लिया गया है उन्हें अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए दिए गए चयनित स्कूल में तुरंत जाकर पता करनी होगी, लेकिन यहां पर आपको बताते चले की 31 May 2024 को ईडब्ल्यूएस डीजे एडमिशन के रिजल्ट ले आउट होने के बाद यानी 1 जून 2024 से स्कूलों में ईडब्ल्यूएस एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीं इसकी यदि लास्ट डेट यानी अंतिम तारीख की बात करें तो ईडब्ल्यूएस डीजे ऐडमिशन के अंतर्गत स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चों के माता-पिता को 28 जून 2024 तक दिन में 1:00 बजे तक इसकी लास्ट डेट फिक्स की गई है, जिससे पहले अभिभावक कभी भी अपने बच्चों का एडमिशन अपने चयनित स्कूलों में जाकर आसानी से कर सकते हैं |

EWS/ DG Admission  2024 के लिए स्कूलों में एडमिशन के लिए इन महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की डिमांड स्कूलों के द्वारा की जा रही है अभिभावक ऐडमिशन के समय इन महत्वपूर्ण कागजातों डॉक्यूमेंट को अपने साथ जरूर लेकर स्कूल जाएं:-

यदि आप भी अपने बच्चों का एडमिशन EWS/ DG  के अंतर्गत सत्र 2024 के लिए करना चाह रहे हैं तो, सबसे पहले आपको इन महत्वपूर्ण कागजातों डॉक्यूमेंट को स्कूल में लेकर जाना होगा जिसके आधार पर ही आपके बच्चों का एडमिशन आसानी से स्कूलों में हो सकेगा|

1- बच्चों का आधार कार्ड होना बेहद अनिवार्य है

2- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र 

3- माता-पिता का आधार कार्ड

4- यदि एडमिशन DG कैटिगरी के अंतर्गत हो रहा है या जो लोग SC कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं उन्हें अपने बच्चे का कास्ट सर्टिफिक ले जाना बेहद जरूरी है

4- वही जो लोग ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत एडमिशन करा रहे हैं उनके लिए Income Certificate इनकम सर्टिफिकेट जो कि वर्तमान समय यानी ऐडमिशन के समय से 6 महीने तक का वैलिड होना बेहद जरूरी है  |

5- स्कूलों के तरफ से दिए गए फॉर्म में बच्चों की पासपोर्ट साइज फोटो और माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटो लगती है इसलिए पहले से ही अभिभावक पासपोर्ट साइज की फोटो जरूर लेकर जाएं

6- जो लोग ईडब्ल्यूएस डीजे/SC कैटिगरी के अंतर्गत अपने बच्चों का एडमिशन करा रहे हैं उनके लिए बिजली का बिल की एक कॉपी साथ लेकर जाना बेहद आवश्यक होता है

7- स्कूलों में ईडब्ल्यूएस /DG  ऐडमिशन के समय बच्चों के घर से लेकर स्कूल तक की दूरी कितने किलोमीटर है इसके लिए घर से लेकर स्कूल तक की दूरी का एग्जैक्ट लाइव लोकेशन का स्क्रीनशॉट अभिभावक पहले ही अपने मोबाइल से निकाल कर डिस्टेंस दूरी कंफर्म कर ले और उसकी स्क्रीनशॉट की एक कॉपी अपने साथ जरूर लेकर स्कूल जाएं|

 

Rate this post

Leave a Comment