Gmail यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आप बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे Gmail (मेल) किसी को भी और कहीं पर भी चुटकियों में:-

यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरीअब आप बिना इंटरनेट के भी भेज सकेंगे Gmail (ई मेल) किसी को भी और कहीं पर भी चुटकियों में:-दोस्तों आपके लिए हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं ,जिसको आज तक ना तो आपने कभी सुना होगा और ना ही कभी देखा होगा ,आपको बताते चलें कि गूगल समय-समय पर अपने कई सारे फीचर्स में बदलाव लाता रहता है जो कि सही जानकारी ना होने के कारण करोड़ों यूजर्स इससे लाभान्वित होने से वंचित रह जाते हैं ,लेकिन जो Users सोशल मीडिया नेटवर्क से जुड़े रहते हैं उनको इस तरह की अपडेट और नई ताजा जानकारी सबसे पहले उन्हीं को प्राप्त होती है और उसका फायदा भी उनको मिलता है।
तो देर किस बात की यदि आप भी सोशल मीडिया और नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और Daily लेटेस्ट अपडेट देखते हैं तो यह जानकारी आपको बहुत ही उपयोगी और लाभप्रद होने वाली है जिसके बारे में आज हम विस्तार से  बताएंगे तो देर किस बात की आइए जानते हैं 

 

अब सभी Gmail यूजर्स बिना इंटरनेट के चुटकियों में भेजें अपने मेल कहीं पर भी वह भी बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के यह फीचर्स इतना शानदार और उपयोगी है कि कई बार हम दूरदराज या ग्रामीण इलाकों में होते हैं और वहां पर इंटरनेट सर्फिंग शून्य के बराबर होता है या फिर कभी-कभी हम टूर पर जाते हैं और ऊंची ऊंची पहाड़ियों और घाटियों के बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत ही खराब होती है,

जिससे कि हम अपने इंपॉर्टेंट इमेज जीमेल को नहीं भेज पाते हैं, इन्हीं बिंदुओं को पॉइंट करके इन पर फोकस करके गूगल  ने ऑफलाइन जीमेल भेजने के यह फीचर्स अपने उपभोक्ताओं को प्रदान किए हैं जिससे कि उनको एक बड़ी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल पाएगा।

बिना इंटरनेट के जीमेल को कहीं पर भी भेजने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें:

नंबर 1 : अपने लैपटॉप पीसी या एंड्रॉयड फोन से ऑफलाइन ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपके सिस्टम में गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा तभी आप फ्री इंटरनेट जीमेल भेज पाएंगे इसलिए सबसे पहले यदि आपके एंड्राइड फोन में गूगल क्रोम डाउनलोड नहीं है तो उसको प्ले स्टोर में जाकर आप गूगल क्रोम डाउनलोड कर ले। ऑफलाइन जीमेल क्रोम ब्राउजर विंडो में केवल इस्तेमाल किया जा सकता है इसे आप इकोग्नितो मोड में यूज  USE नहीं कर सकते हैं ।

 नंबर दो:- Step2 में आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप या फिर अपने मोबाइल एंड्राइड फोन के विंडो में जाकर आपको जीमेल ऑफलाइन सेटिंग का ऑप्शन पर जाना होगा या फिर आप Gmail सेटिंग के ऑप्सन पर क्लिक करके भी इस offline सेटिंग के ऑप्शन पर पहुंच सकते हैं।

 नंबर 3: स्टेप 3 पर आते ही आपको एक नई विंडो खुलकर आपके सामने आएगी इस विंडो में एक ऑप्शन होगा जिसका नाम इनेबल Enable ऑफलाइन मेल है इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।

नंबर 4: स्टेप 4 में आपको अपने हिसाब से सेटिंग्स को बदलना होगा जहां पर आप अपने मेल्स को जितने दिनों के लिए लिंक करना चाहते हैं इतने दिनों के लिए आप मेल्स को ऑफलाइन मोड पर सेट कर सकते हैं। 

 नंबर 5: स्टेप टाइप में आकर आप अपने फाइनल स्टेज पर पहुंची जाएंगे क्योंकि आपको सिर्फ यहां पर से चेंज इसके ऑप्शन को ढूंढना है और उस पर जाकर आपको save  कर देना है जिससे कि आपकी सारी सेटिंग्स सही तरीके से सेट हो जाएगी और बस फिर अब क्या आप बिना किसी इंटरनेट के अपने मोबाइल फोंस पीसी लैपटॉप किसी से भी किसी को कहीं पर भी बिना इंटरनेट के जीमेल भेज भी सकते हैं और वहां से आ रहे ईमेल्स को रिसीव भी कर सकते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा बताए गए इस ट्रिक से यदि आपको लाभ मिला है और आपको एक नई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे  इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों तक शेयर जरूर करें और मेरी  वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें जिससे कि आने वाले लेटेस्ट Latest पोस्ट Post आप तक पहुंच  सके ।

Rate this post

Leave a Comment