Holi ke totke 2023 : इस होली पर इन अचूक उपाय से मिलेगी आपको बड़ी सफलता, बन जाएंगे बिगड़े हुए सभी काम:-

 

 

Holi ke totke 2023:-होली मात्र एक ऐसा त्यौहार है जिस पर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रत्यक्ष प्रमाण हमें मिलता है। जिस तरह से हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने असत्य का साथ देने के लिए अपने भतीजे प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर जलती हुई आग में उसको भस्म करने की योजना बनाई लेकिन वह खुद उस अग्नि में जलकर खाक हो गई जिसको स्वयं आग में ना जलने का वरदान प्राप्त था। 

इसी तरह यदि आपके भी जीवन में कई प्रकार की बाधाएं, समस्याएं है या फिर किसी भी प्रकार से आप धन मान सम्मान , पारिवारिक परेशानियों से परेशान है तो आप इस होली के अवसर पर होलिका दहन के समय यदि इन उपायों को आप अपना आते हैं तो आपको निश्चय ही इन सभी प्रकार की समस्याओं से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा और आप अपने जीवन में धन संपदा वैभव, पारिवारिक शांति के साथ-साथ शारीरिक रोग और कष्ट से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे। 

 

यह कोई कहीं-कहीं बातें नहीं है बल्कि सदियों से हमारे पुरखों द्वारा बताई गई सटीक बातें हैं जिनको जीवन में अपनाकर अभी तक लाखों लोगों ने अपने जीवन में उन सभी प्रकार की कठिनाइयों से मुक्ति पाई है जो कि अपने जीवन में प्राया संघर्षरत रहते थे।

 

ग्रहों नक्षत्रों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें यह उपाय:-

 

यदि आप भी कई प्रकार के ग्रहों नक्षत्रों के दुष्प्रभाव से ग्रसित हैं और आपके पंडित आपको इन ग्रहों नक्षत्रों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए कहते हैं तो आपको इस होली के अवसर पर जो की पूर्णिमा तिथि पर जलती है उस दिन शुभ समय पर इस मंत्र का जाप जरूर करें पूर्ण लाभ मिलेगा-

 

ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु शशि भूमि सुतो- बुध: चगुर: च शुक्र शनि राहु केतुव: सर्वे ग्रह शांति  करा भवंतु ll

 

परिवार के सुख शांति गृह क्लेश से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय: –

 

होली जलने से पहले परिवार के सभी सदस्यों को सरसों की राई से बना हुआ उबटन जरूर लगाएं, और इस उबटन को घर के प्रत्येक सदस्य के लगाने के बाद इसका झाड़ न, (बाद में बचा हुआ अंश) को इकट्ठा करके जब होली जलने लगे तो उस खोली में उस बचे हुए उबटन को डाल दें इससे शरीर पर होने वाली सभी प्रकार के कुप्रभाव, पारिवारिक कलह, दोष बाधा सभी प्रकार की समस्याएं पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।

 

बिजनेस और व्यापार में वृद्धि पाने के लिए करें यह उपाय: –

 

यदि आपका भी कोई बिजनेस या फिर कोई बड़ा व्यापार है और उसमें आप आए दिन घाटा उठा रहे हैं तो आप इससे बचने के लिए होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी 11 गोमती चक्र और एक सिक्का चांदी का काले कपड़े में बांधकर होली की 11 बार परिक्रमा करके 108 बार ओम महालक्ष्मी नमः मंत्र का जाप करें और आप इस संपूर्ण सामग्री को होली की दहकती अग्नि में प्रवाहित कर दें इससे इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपको धन संपदा और व्यापार में वृद्धि जरूर प्राप्त होगी।

 

नौकरी प्राप्ति करने के लिए  करें यह उपाय झटपट मिलेगी नौकरी: –

 

यदि आप भी नौकरी की तलाश में और इधर उधर भटक रहे हैं तो होली पर्व से 1 दिन पहले जब होलिका दहन होता है उस दिन पूर्णमासी होती है और उस पूर्णिमा की रात सबसे चमत्कारी और प्रभावी होती है इसलिए यदि आपके मार्ग में कोई भी बाधा रुकावट बन रही है तो आप एक काम करें 8 नींबू ले और उसे अपने ऊपर से 21 बार एंटी क्लॉक वाइज अपने हाथों से उतार लें और उसे ले जाकर जलती हुई होली ने 8 बार परिक्रमा करके मन ही मन में अपने पानी वाली रोजगार के बारे में चिंतन करें इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी और आपको धनसंपदा की प्राप्ति होगी।

 

डिस्क्लेमर Disclaimer:-ऊपर बताई गई सभी महत्वपूर्ण बातें सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं, यहां पर आपको यह बताना बेहद जरूरी है कि आप इन मान्यताओं के आधार पर हम इस जानकारी की पुष्टि नहीं करते ,यह केवल सामान्य जानकारी के आधार पर दी जा रही है इस सभी प्रकार की मान्यता को अमल में लाने से पहले कृपया विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

Rate this post

Leave a Comment