MRF क्रिकेट BAT बैट का इतिहास ,जिससे सचिन से लेकर, विराट कोहली ने लगाए हैं बड़े- बड़े छक्के चौके:-

 

 

MRF एमआरएफ कहां की कंपनी है?

 

MRF क्रिकेट BAT बैट का इतिहास ,जिससे सचिन से लेकर, विराट कोहली ने लगाए हैं बड़े- बड़े छक्के चौके:-MRF एमआरएफ जिस का फुल फॉर्म होता है मद्रास रबर फैक्ट्री (Madras Rubber Factory) यह स्पोर्ट्स गुड्स Sports Goods रबड़ की सबसे बड़ी कंपनी है। भारत में मद्रास रबर फैक्ट्री की स्थापना 1946 में हुई थी l इस कंपनी ने 1962 में एमआरएफ टायर की मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू किया और धीरे-धीरे यह कंपनी कई बड़े अन्य प्रोडक्ट को भी बनाना शुरू कर दिया जिसमें स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग गुड्स Goods भी शामिल था।भारत में यह फैक्ट्री स्पोर्ट्स से बने सभी प्रकार के समान और रबड़ से बनी कई प्रकार की वस्तुओं का निर्यात भारत के साथ-साथ अन्य देशों को भी करता है जिसमें प्रमुख रुप से रबड़ से बनी हुई कई प्रकार की वस्तुएं शामिल हुई होती हैं। 

 

इसके साथ-साथ यह कंपनी भारत के स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के लिए उच्च क्वालिटी के बैठ का प्रोडक्शन भी करती है जोकि विश्व प्रसिद्ध है। यदि बात करें एमआरएफ कंपनी की खासियत की तो इसकी खासियत इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भारत की रबड़ प्रोडक्शन मामले में सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। 

MRF Cricket Bat

चिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग एमआरएफ MRF कंपनी द्वारा बनाए गए बैट से लगाए हैं बड़े-बड़े चौके छक्के:-

 

यही वजह है कि क्रिकेट स्पोर्ट्स में जबसे सचिन तेंदुलकर विराट कोहली वीरेंद्र सहवाग जैसे स्टार क्रिकेटरों ने इस कंपनी के द्वारा बनाए गए बैट से क्रिकेट खेलना चालू किया तो भारत ही नहीं बल्कि विश्व में एमआरएफ कंपनी द्वारा बनाए गए क्वालिटी की गुणवत्ता वाले क्रिकेट बैट की चर्चा पूरी दुनिया में होती है और इतना ही नहीं क्रिकेट के कई अन्य सुपर स्टार खिलाड़ी एमआरएफ कंपनी द्वारा बनाए गए बेड से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। 

 

क्रिकेट के कई अन्य खिलाड़ी भी एमआरएफ MRF कंपनी के क्रिकेट बैट से ही बैटिंग करना पसंद करते हैं: –

क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने वाले सचिन तेंदुलकर ने कई बार ऐसे शार्ट खेले थे जो की लोगों को किसी आश्चर्य से कम नहीं लगते थे और कई बार यहां तक भी हुआ कि अंपायर ने सचिन तेंदुलकर के एमआरएफ कंपनी के बेड की जांच भी करवाई की इसमें क्या कोई अलग धातु या फिर किसी अन्य वस्तु का मिश्रण तो नहीं किया गया है जिससे सचिन तेंदुलकर के एमआरएफ वाले बैट में इतनी पावर स्ट्रोक लगाने की क्षमता है। 

 

लेकिन कभी भी निरीक्षण और जांच में इस कंपनी द्वारा बनाए गए एमआरएफ के बैट में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई और जिस बेड से सचिन तेंदुलकर खेलते हैं बताया जाता है कि उनका बैठ लगभग 4 से 5 किलोग्राम के बीच होता था जिससे कि कट शॉर्ट, पुल शॉट लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाने लगा और यही वजह है कि आज भी एमआरएफ कंपनी द्वारा बनाए गए बैट क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी हुए हैं और कई अन्य स्टार्स लाली एमआरएफ कंपनी द्वारा बनाए गए बेड से ही बैटिंग करना पसंद करते हैं।

 

 

एमआरएफ MRF क्रिकेट बैट कंपनी द्वारा भारत के मेरठ और लुधियाना शहरों में बनाए जाते हैं:-

 

एमआरएफ MRF कंपनी जोकि मद्रास रबड़ फैक्ट्री के नाम से जानी जाती है इसकी ब्रांच पूरे भारत में फैली हुई है यही वजह है कि भारत के नंबर एक क्रिकेट बैट Bat (बल्ले) की मैन्युफैक्चरिंग बनाने का काम मेरठ और लुधियाना जैसे शहरों में प्रमुख रूप से किया जाता है जहां से इनका एक्सपोर्ट भारत के सभी राज्यों में किया जाता है इतना ही नहीं लुधियाना और मेरठ में एमआरएफ कंपनी द्वारा बनाए गए बैट की उच्च गुणवत्ता और इसकी ब्रांड के चलते यह विदेशों में भी निर्यात किया जाता है।

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment