क्रिसमस एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता हैl

क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज गरीब और अनाथ बच्चों को गिफ्ट देने के लिए स्वयं आते हैं, ऐसा लोगों की मान्यता हैl

क्रिसमस का त्यौहार प्रभु यीशु यानी ईसा मसीह के जन्म दिन की खुशी में मनाया जाता है लोगों की मान्यता है कि इस दिन ईसा मसीह किसी सांता क्लॉज के रूप में आकर बच्चों को खुशियां बांटने आते हैं,

जोकि सिर पर लाल टोपी और लाल रंग और सफेद पट्टीयों का कपड़ा पहने होते हैंl अब तक कई बार लोगों ने सांता क्लॉस को देखा है जो कि उनको कई प्रकार की खुशियां बांट कर पल भर में उनके सामने से गायब हो गए l

कई अन्य देशों में क्रिसमस को सेंट स्टीफेंस डे के नाम से भी जाना जाता है l

सांता क्लॉस कौन थे इसको लेकर यह मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो कि तुर्की के मीरा नामक शहर में एक बिशप थे वही असली सांता क्लॉस थे

क्योंकि उनका मन इतना उदार था कि वह क्रिसमस के अवसर पर अक्सर कर गरीब और असहाय बच्चों को गिफ्ट देने छुप कर आ जाया करते थे, जब बच्चे गिफ्ट पाते थे तो उनको बहुत खुशी मिलती थी।