महुआ जिसे हम अंग्रेजी में मधुका इंडिका और (Bassia Latifolia ) के नाम से भी जानते हैं, इसमें कई बीमारियों को ठीक करने के गुण मौजूद होते हैंl

महुआ के फल- फूल और महुआ की छाल से लेकर पत्तों तक अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है आइए आज जानते हैं इन्हीं के दिव्य गुणों के बारे में l

महुआ का पका हुआ मीठा फल खाने से शरीर में आयरन, कैल्शियम पोटैशियम जिंक फास्फोरस जैसे तत्वों की कमी तुरंत दूर हो जाती है।

महुआ में पाई जाने वाली प्रमुख तत्वों में कैरोटीन, फैट, ( (carbohydrate) , एंटीऑक्सीडेंट तत्व की भरपूर मौजूदगी की वजह से यह   शरीर को हष्ट पुष्ट बलवान बनाने में बेहद मददगार होता है,

 महुआ के फूल में मीठा रसायन तत्व पाया जाता है, जिसमें प्रमुख रुप से  विटामिन B-,विटामिन- D ,विटामिन-K, पाया जाता है जो कि शरीर को हष्ट पुष्ट बलवान बनाने में मदद करता है।

महुआ की छाल का इस्तेमाल प्रमुख रूप से क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस , डायबिटीज, मेलिटस और ब्लीडिंग को रोकने में किया जाता हैl

महुआ की पत्तियों का इस्तेमाल बवासीर की दवाई के रूप में किया जाता है,  इसके अलावा यह गठिया बाई , हाथ पैर के सूजन  और बुखार के लिए भी एक रामबाण औषधि है।

महुआ दांत दर्द संबंधी समस्याओं को पूरी तरह से दूर करता है वहीं दूसरी तरफ यह हड्डियों तो बेहद स्ट्रांग और मजबूत बनाता है जिससे कि टखने में जोड़ों की दर्द की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाती है

महुआ से बनी हुई लजीज व्यंजन, जैसे मालपुआ, महुआ की लपसी, महुआ के फल की सब्जी को अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए जिससे कि इस तरह की गंभीर समस्याएं हमेशा के लिए दूर हो जाएंगी।