WTC डब्लूटीसी फाइनल में कोहली और स्मिथ, पर रहेंगी सबकी नजरें! एरोन फिंच का बयान:-

WTC डब्लूटीसी फाइनल में कोहली और स्मिथ, पर रहेंगी सबकी नजरें! एरोन फिंच का बयान:-भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैं अब महज कुछ ही दिन बाकी है कई प्रकार के दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा ऑस्ट्रेलिया और भारत को लेकर कई तरह के बयान सामने आए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने दोनों टीमों के लिए अपनी राय मीडिया के सामने रखी उनका मानना है कि यदि आस्ट्रेलिया भारत पर बढ़त बनाना चाहता है तो ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जल्दी आउट करना होगा

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भारतीय टीम को भी इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूपीसी फाइनल जीतने वाली एक बेहतरीन टीम माना है उनका मानना है कि यदि भारत इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम करना चाहेगा तो उसे ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्मिथ को जल्दी आउट करना होगा क्योंकि उनका मानना यह है कि यह दोनों खिलाड़ी यदि बीच मिडिल ऑर्डर में अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर पाते हैं तो इससे दूसरी टीम पर दबाव जरूर देखने को मिलेगा और जिस टीम मैं इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक का परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर होगा वह तीन डब्ल्यूपीसी फाइनल के चैंपियन बनने के बेहद करीब होगा क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों में इतनी क्षमता है कि वह किसी भी मैच को पल भर में बदलने की, चाह रखते हैं।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब से शुरू होगा डब्लूटीसी फाइनल का मैच: –

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूबीसी का फाइनल महा मुकाबला लंदन के ओवल के शानदार क्रिकेट स्टेडियम में 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि अभी फिलहाल आईपीएल खेलने के बाद सभी खिलाड़ी किस तरह का परफॉर्मेंस करने में कामयाब हो पाते हैं लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, सुमन कील चेतेश्वर पुजारा रोहित शर्मा ने इस आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की उसमें रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी ने एक बेहतरीन लाइव में खेलते हुए नजर आए और अपनी पारी में बेहतरीन रन भी बनाए हैं ऐसे में देखना होगा कि क्या यह स्टार खिलाड़ी विदेशी सरजमी पर भी अपना परचम लहराने में कामयाब रह पाते हैं या फिर नहीं।

 

लंदन के ओवल में बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है ऑस्ट्रेलिया का: –

 

यदि बात करें इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के अब तक हुए मैचों में रिकॉर्ड की तो ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड यहां पर बेहद खराब रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम लंदन के इस शानदार क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर कुल 38 टेस्ट में से केवल 7 मैच ही जीत पाई है।

 

यदि बात करें बीते 50 वर्षों की तो आस्ट्रेलियाई टीम इस पिक पर केवल दो बार ही टेस्ट मैच जीत पाई है। इससे ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड तो ऑस्ट्रेलिया का लॉर्ड्स के मैदान पर रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 मैच में से 43 प्रतिशत की औसत से सफलता हासिल की है जिसमें उन्होंने 17 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ यदि भारत की बात करें तो भारत इस मैदान पर चले गए 14 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज कर पाया है और पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि सात टेस्ट मैच ड्रा खेले गए हैं।

 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment