भारत अमेरिका से खरीद रहा है 30 प्रीडेटर ड्रोन (Predator Drone), चीन और पाकिस्तान की सेना में मचा हड़कंप: –

भारत अमेरिका से खरीद रहा है 30 प्रीडेटर ड्रोन, चीन और पाकिस्तान की सेना में मचा हड़कंप: –

 

भारत के रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में लिया गया यह अहम निर्णय: –

आए दिन चीन की तरफ से एलओसी पर नियंत्रण रेखा पार से घुसपैठ की खबरें ना सिर्फ़ केवल भारत के लिए चिंता की विषय है, बल्कि चीन द्वारा भारत से सटी सीमाओं पर कई तरह के निर्माण कार्य करने और भारत के अंदर घुसने की कोशिश करके जबरन एक बड़ा भूभाग भारत का हथियाने के चक्कर में चीन काफी समय से पड़ा हुआ है l अभी पिछले बीते समय में   गलवान घाटी में चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर आक्रमण करने जैसी घटना भी घट चुकी है l दूसरी तरफ पाकिस्तान भी अपनी एटम बम की धमकियों से बाज नहीं आ रहा है।

ऐसे में भारत की सुरक्षा को और ज्यादा सशक्त और मजबूत बनाने की बेहद जरूरत है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रूस अमेरिका जैसे बड़े देशों से कई तरह के सैन्य उपकरण की खरीद के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें रूस से s-400 मिसाइल सिस्टम प्रणाली अभी हाल ही में खरीदी गई है और अमेरिका से अब भारत 30 प्रीडेटर ड्रोन  भी खरीदने जा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से पहले ही रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से mq-9 बी प्रिडेटर ड्रोन खरीदने के सौदे को पूरी तरह से मंजूरी दे दी है। यह एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस 30 प्रिडेटर ड्रोन इतने ज्यादा एडवांस है कि इनसे भारत की सीमाओं को एक अभेद्य सुरक्षा मिलेगी इसी को ध्यान में रखते हुए भारत की तरफ से 3 अरब डालर यानी लगभग 24000 करोड रुपए के इस बड़े रक्षा उपकरण सौदा को पूरी तरह से मंजूरी दे दी गई है, और आने वाले समय में यह 30 प्रिडेटर ड्रोन भारत की सीमाओं की सुरक्षा भी करते हुए दिखेंगे।

 MQ-9 बी प्रिडेटर ड्रोन:- 

 

कई लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर यह mq-9 बी प्रिडेटर ड्रोन है क्या तो आपको बताते चलें कि यह mq-9 B ड्रोन के 2 वैरीअंट वर्जन है जिसका उपयोग हेलफायर मिसाइल के एक संशोधित स्वरूप  का इस्तेमाल करने में किया जाता है।

अभी फिलहाल mq-9 बी के 2 वैरीअंट उपलब्ध है जिसमें (स्काई गार्जियन) और (सी गार्जियन) इन दो नामों से इन्हें जाना जाता है। अभी जो भारत की तरफ से  सी गार्जियन प्रिडेटर ड्रोन खरीदने की मंजूरी दी गई है , इसलिए यह प्रीडेटर ड्रोन mq-9 बी (सी गार्जियन) श्रेणी का  हैl

 

चीन और पाकिस्तान की हरकतों पर दिन और रात दोनों परिस्थितियों में इस भरोसे रखी जा सकेगी पैनी नजर:- आए दिन एलओसी LOC , से लेकर पुंछ तक पाकिस्तान की तरफ से बड़ी मात्रा में, आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जाती है और वही दूसरी तरफ सेना पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्ध का उल्लंघन करते हुए भारी मात्रा में गोलीबारी भी की जाती है, वहीं दूसरी तरफ चीन की तरफ से कई बार भारत की सीमाओं में घुसने की कोशिश की जाती रही है, और चीन द्वारा भारत की सीमाओं में घुसपैठ की भी कई बार कोशिश की गई है, इन सभी घटनाओं से भारत अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए बड़े पैमाने पर अब इन सभी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए रक्षा उपकरणों को खरीद रहा है जिससे कि इन दोनों देशों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

 

MQ-9 बी प्रिडेटर ड्रोन की खूबियां और इसकी मारक क्षमता :-

 

भारत अमेरिका से जिन 30 प्रिडेटर ड्रोन खरीदने जा रहा है उनकी खूबियों को देखकर पाकिस्तान और चीन के अभी से हाथ-पांव फूलने लगे हैं क्योंकि इसमें लेटेस्ट आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इनकी मारक क्षमता इतनी सटीक और लाजवाब है कि यह किसी भी परिस्थिति में और किसी भी वातावरण में सीमाओं की कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ दुश्मनों पर बड़ी मिसाइलों से हमला करने में भी सक्षम है, इसके साथ साथ ही इसमें कई अन्य महत्वपूर्ण खूबियों के चलते ही भारत 30 प्रिडेटर ड्रोन को खरीद रहा है आइए जानते हैं इंटीग्रेटेड ड्रोन की बेहतरीन खूबियों को-

 

1- MQ-9 बी प्रिडेटर ड्रोन हवा में 444 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है, और यदि बात करें उचाई की तो यह 50000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकने में पूरी तरह सक्षम है l

 

2- MQ-9 बी प्रिडेटर ड्रोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हंटर किलर यूएवी श्रेणी का यह मानवरहित ड्रोन बिना किसी आवाज किए दुश्मन के ठिकानों पर जाकर आक्रमण कर सकता है और अपने आने जाने की दुश्मनों को भनक तक नहीं लगने देता l

 

3- MQ-9 बी प्रिडेटर ड्रोन के पंखों की लंबाई 20 मीटर तक होती है जबकि इसकी लंबाई 11 मीटर होती है यह ड्रोन 35 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकने में पूरी तरह सक्षम है l

 

4- MQ-9 बी प्रिडेटर ड्रोन एक बार में अपने साथ 1746 किलो तक के वजन भार को लेकर उड़ सकने में पूरी तरह सक्षम है l इस प्रिडेटर ड्रोन में छोटी-बड़ी सभी रेंज की मिसाइलों को आसानी से लगाया जा सकता है और उनको दुश्मनों पर सटीक टारगेट भी किया जा सकता है।

 

5- MQ-9 बी प्रिडेटर ड्रोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह चाहे दिन हो या रात, इसमें लगे स्काई गार्जियन और सी गार्जियन कैमरों की मदद से यह किसी भी हालात और किसी भी मौसम में पूरी गति के साथ वीडियो प्राप्त कर सकता है और सटीक पिक्चर खींच सकता है l

 

 

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment