भारत में बिका विश्व का सबसे महंगा आम, कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे:-आम साधारणतया भारत में हर एक राज्य में पाया जाने वाला सबसे प्रमुख फल है इसीलिए आम को भारत में फलों का राजा भी कहा जाता है। आम में कई प्रकार के विटामिंस प्रोटीन कैल्शियम मिनरल्स खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं जिसकी वजह से यह स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। प्राचीन काल से लेकर अब तक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और कई प्रकार की गंभीर बीमारियों में आम का प्रमुख योगदान होता है। भारत में यदि बात करें तो सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में आम का उत्पादन होता है वही दूसरे अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, जैसे प्रमुख राज्यों में भी आम का उत्पादन खूब मात्रा में होता है। लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी चर्चा का विषय आज यह बन गया है कि आम की वैरायटी क्वालिटी तो कई प्रकार की मार्केट में आती हैं लेकिन इनमें से कुछ एक नामी जानी आम की क्वालिटी इतनी महंगी बिकती है जो कि आप ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।
भारत के बंगाल राज्य में बिका विश्व का सबसे महंगा आम:-
भारत में यदि बात करें तो कई प्रमुख राज्यों में आम का प्रमुख उत्पादन होता है लेकिन इसमें से कुछ ही ऐसी बेहतरीन क्वालिटी आम की होती है जो कि बेहद में ही कीमतों पर मार्केट में बिक पाती हैंl यदि बात करें भारत में सबसे महंगे आम की किस्म की तो इसका नाम ‘मियाजकी’है जो कि जापान की एक खास आम की प्रजाति है जो कि अपने बेहतरीन क्वालिटी और सुर्ख लाल रंग के लिए विश्व में प्रसिद्ध हैl हाल ही में बंगाल के बीरभूम जिले के दुबरा पुर इलाके में 2 जून 2023 शुक्रवार के दिन एक आम की नीलामी हुई जिसकी कीमत ₹10600 थी।
इस आम को खरीदने वाले व्यक्ति का नाम मिर्जा इजाज बैग है जोकि उसी प्रांत के एक स्थानीय निवासी हैं। कुछ साल पहले बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले शेख निजामुद्दीन जापान घूमने के लिए गए थे वह आम के बेहद शौकीन थे उन्होंने वहां पर एक खास किस्म का सुर्ख लाल और हल्के भूरे काले रंग का आम देखा, फिर क्या था वह उस आम को खरीद कर भारत ले आए और उसका बीज उन्होंने अपने गार्डन में लगाया जो उनके समय में बढ़कर तैयार भी हो गया लेकिन शेख निजामुद्दीन की कैंसर बीमारी के कारण कुछ समय पहले उनकी मौत हो गई थी। वही उनके बड़े भाई सेख मोतावर हुसैन ने जब 1 दिन इस पेड़ पर पहली बार लगे हुए फल को देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गए क्योंकि इस आम की बनावट और इसका सुर्ख गाढ़ा लाल रंग, उन्हें आश्चर्य चकित कर रहा था।
इस पेड़ पर उस समय पर केवल 8 आम ही लगे थे और यह आम देखने में अन्य नामों की तुलना में बेहद आकर्षक हल्के काले नीले रंग के और सुर्ख लाल कलर के थे जो कि बनावट और आकार में सभी आमों को मात दे रहे थे, उनको यह बात पता थी कि यह मियां जा की प्रजाति का आम है जोकि बेहद महंगा बिकता है जैसे ही लोगों को खबर मिली कई लोग इस आम को खरीदने के लिए आ गए लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण उन्होंने इन आमों को नीलामी द्वारा बेचने का फैसला लिया जिसमें उन्हें एक आम की कीमत ₹10600 मिली l
इस आम की खासियत इस बात से भी देखी जाती है कि इसमें पाई जाने वाली गुठली काफी छोटी होती है , और इसमें खाए जाने वाले भाग की मात्रा ज्यादा होती है l वहीं यदि बात करें इस आम के औसत आकार और वजन की तो यह 330 ग्राम से लेकर 900 ग्राम तक के बीच में इसका एक आम का वजन होता है।
‘मियाजlकी’ आम की कीमत और इस में पाए जाने वाले प्रमुख तत्व: –
इसकी कीमत इसमें मौजूद प्रोटीन विटामिंस, कैल्शियम, और आयरन ज्यादा मात्रा में पाए जाने के कारण होती है। जापानी भाषा में इसे ताईयो -नो -तोमागो , कहां जाता है जिसका मतलब (सूरज का अंडा) होता है। इस्लाम को जापान में यह नाम इसलिए भी पड़ा क्योंकि इसका रंग सुर्ख गहरा लाल होता है l यह आम एक खास मौसम में ही रुक सकता है यदि बात तेरे तो यह अप्रैल से लेकर अगस्त के मौसम में इसकी खास किस्म का उत्पादन होता है। जापान के ताजा की और ओकीनावा से आम को पूरे जापान में बेचा जाता है और उसको खरीदने के लिए विश्व के बड़े बड़े देश इसकी कम मात्रा और बेहद कम पैदावार होने की वजह से ऊंचे दामों में खरीदते हैं जिससे कि इसकी कीमत सबसे ज्यादा महंगे आम में हो जाती हैl यदि बात करें इस आम की कीमत की तो यह इस आम की क्वालिटी और इसके रंग पर निर्भर करता है जो कि इसकी शुरुआती कीमत ₹100000 से लेकर 250000 लाख रुपए पति किलो ( PerKg) के बीच होती है
‘मियाजlकी’ आम इतना महंगा आखिर क्यों होता है?
‘मियाजlकी’ आम अन्य आमों की तुलना में इतना महंगा आखिर क्यों होता है, जिससे कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपए प्रति किलो तक होती हैl इसमें ‘मियाजlकी’ आम के सबसे महंगे होने की सबसे पहली वजह इसका पूरे विश्व में बेहद कम मात्रा में उत्पादन होना है, जो कि सिर्फ जापान के अलावा किसी अन्य देश में अब तक नहीं उगाया जाता है इसके साथ-साथ इस आम का रंग सुर्ख लाल कलर का होता है इसके साथ साथ इस आम को, हल्के नीले, काले लाल रंग में भी यह अन्य आम से कहीं ज्यादा आकर्षक दिखने में लगता है।
इसमें पाए जाने वाले अन्य आम की तुलना में सबसे ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, कैरोटीन, फोलिक एसिड, और आर्यन जैसे प्रमुख तत्व पाए जाते हैं इसके अलावा इस आम में अन्य नामों की तुलना में 15% अधिक शुगर कंटेंट पाया जाता है जोकि खासकर आंख से संबंधित समस्याओं के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है इसके अलावा यह शरीर को हष्ट पुष्ट निरोगी बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यही वजह है कि यह आम सबसे ज्यादा महंगी कीमत में दुनिया में बिकता है।