Whatsapp व्हाट्सएप पर गलती से Delete डिलीट हुए मैसेज को चुटकियों में ऐसे वापस ला सकेंगे अब:-

Whatsapp व्हाट्सएप का लेटेस्ट अपडेटेड नया फीचर आ गया

 

Whatsapp व्हाट्सएप पर गलती से Delete डिलीट हुए मैसेज को चुटकियों में ऐसे वापस ला सकेंगे अब:-यदि आप भी Whatsapp व्हाट्सएप पर गलती से डिलीट हो गए मैसेज को दोबारा से वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको व्हाट्सएप पर एक नया फीचर देखने को मिलेगा क्योंकि हाल ही में व्हाट्सएप की तरफ से सभी एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए इस तरह की हो रही दिक्कतों पर बड़ी रिसर्च करके इस तरह की नए फीचर्स अब आपको व्हाट्सएप पर देखने को मिलेंगेl

 

 जिसमें यदि आप किसी भी मैसेज को डिलीट फॉर मी करते हैं तो वह मैसेज हमारे पास से तो डिलीट हो जाएगा लेकिन सामने वाले के फोन में वह मैसेज रह जाता हैl

Whatsapp व्हाट्सएप पर गलती से Delete डिलीट हुए मैसेज को चुटकियों में ऐसे वापस ला सकेंगे अब:-

अपने व्हाट्सएप पर डिलीट फॉर मी करने पर 5 सेकंड तक दिखेगा अंडू Undo का विकल्प: –

अब व्हाट्सएप पर जब भी किसी मैसेज को हम डिलीट फॉर मी (Delete for me)करेंगे तो 5 सेकंड तक मैसेज को वापस पाने का विकल्प आपके व्हाट्सएप पर मौजूद रहेगा। मैसेज को डिलीट फॉर मी करते ही नीचे अंडू का विकल्प अब आपको अपने व्हाट्सएप पर दिखाई देगा जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को अनडू Undu करके दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं।

अंडू के ऑप्शन पर क्लिक करते ही वह मैसेज फिर से आपको अपने फोन में दिखने लगेगा। उसके बाद यदि आप चाहें तो उस मैसेज को अपने फोन में स्टोर करके रख सकते हैं या फिर उसको डिलीट फॉर एवरीवन पर करके उसको हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप दूसरी बार डिलीट फॉर एवरीवन करते हैं किसी मैसेज को तो उसके बाद आपको अनडू का विकल्प नहीं मिलेगा।

व्हाट्सएप में नया फीचर लॉन्च करते हुए अपने ही नंबर पर मैसेज भेजने का विकल्प भी अब शुरू कर दिया है इसके माध्यम से आप कोई भी जरूरी नोट रिमाइंडर या संदेश अपने ही नंबर पर भेज कर उसे आप अपने फोन में हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं जो कि अपने आप में एक बेहतरीन विकल्प व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए हाल ही में लॉन्च किया है,

इस तरह के विकल्प पहले आपको व्हाट्सएप पर नहीं मिलते थे लेकिन व्हाट्सएप ने यूजर्स को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के नए फीचर लाकर अपने यूजर्स को खुश करने का वाकई में जो महत्वपूर्ण कार्य किया है वह काबिले तारीफ है इससे न सिर्फ केवल यूजर्स अब आसानी से व्हाट्सएप को एक्सेस कर पाएंगे बल्कि दैनिक जीवन में जो उनके महत्वपूर्ण मैसेजेस किसी कारणवश दोबारा नहीं वह प्राप्त कर पाते थे अब उनको अनडू ऑप्शन की मदद से दोबारा पाकर अपने बेहद जरूरी महत्वपूर्ण मैसेजेस को अब सही मायनों में यूज़ करके पहले आने वाली दिक्कतों से हमेशा के लिए छुटकारा पा जाएंगे।

Rate this post

Leave a Comment