Gadar2: अपनी बहु को बचाने के लिए जब सन्नी देओल (तारा) ने खम्भा उखाड़ लिया, जबरदस्त सीन देखें:-

 

 

अपनी शानदार और धाकड़ सीन के लिए गदर फिल्म एक बार फिर से दर्शकों के बीच रिलीज होने जा रही है। 

 

दर2 फिल्म में जबरदस्त फाइटिंग का एक सीन तब आता है जब सनी देओल तारा अपनी होने वाली बहू को बचाने के लिए जब उन्हें खंभे से बांध दिया जाता है तो वह खंभा ही उखाड़ लेते हैं,और अपने शत्रु पर इस कदर टूटते हैं कि सभी शत्रु धराशाई हो जाते हैं इस तरह के हाई वोल्टेज मार-धाड़ और फुल एक्शन से भरपूर फिल्म एक बार फिर से दर्शकों पर अपना राज करने के लिए जल्द ही रिलीज होने जा रही है।

 इस शानदार फिल्में पहले भी कई ऐसे इमोशनल,  जबरदस्त फाइटिंग, प्रेम कहानी के एक्शन सीन से भरपूर यह फिल्म एक बार फिर से रिलीज होने जा रही है जिसका दर्शक बेसब्री से अभी तक  इंतजार कर रहे थे। जबसे गदर2 फिल्म की शूटिंग हो रही है तब से इस सुपर डुपर हिट फिल्म के रिलीज डेट को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है। 

 

गदर2 फिल्म के निर्माता ने गदर2 का मोशन पोस्टर वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज कर दिया है:-

लेकिन अभी हाल ही में वैलेंटाइन डे पर गदर2 का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें तारा और सकीना के पोस्टर इमेज को देखकर फैंस ने अपने अपने अंदाज में कमेंट किए हैं कई हरीश ने तो यहां तक कहा कि यह फिल्म पहली गदर फिल्म से भी सुपर डुपर हिट होगी। क्योंकि इस फिल्म में पहली वाली फिल्म की अपेक्षा कई महत्वपूर्ण सीन और कई धांसू एक्शन Sheen को भी शामिल किया गया है l 

ग़दर फिल्म आज से 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुई थी जो ग़दर एक प्रेम कथा; के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म रही है l

 

Gadar 2 फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म आज से 22 साल पहले आई थी जिसके सभी 1-1 सीन दर्शकों के मन में अभी तक अपनी छाप छोड़े हुए हैं। ग़दर फिल्म में जहां एक तरफ सनी देओल तारा का किरदार निभा रहे हैं वही अमीषा पटेल भी शकीरा का रोल निभा रही है जो कि एक पाकिस्तानी परिवार से हैं ,वह भारत पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान नहीं जा पाई थी और जब लोग शकीरा को मारने के लिए आए थे तब सनी देओल ने उनको बचा कर उनसे शादी कर ली थी l 

उसके बाद उनको एक बेटा भी हुआ था जब शकीरा पाकिस्तान चली गई थी अपने बेटे के साथ तब सनी देओल और उनके बेटे दोनों उन्हें वापस लाने के लिए पाकिस्तान गए थे और वहां पर उनके द्वारा गाया गया ( उड़ जा काले कावा) बेहद लोकप्रिय और सुपर हिट हुआ था जिसे आज तक दर्शक गुनगुनाते फिरते हैं। पाकिस्तान में शकीरा के परिवार वाले जब सकीना को सनी देओल तारा के साथ नहीं भेजना चाहते l 

 

यहीं से फिल्म की धाकड़ एंट्री होती है और फिल्म में तहलका मचाने वाला वह सीन भी आता है जब सनी देओल अपने बच्चों को बचाने के लिए हैंडपंप उखाड़ लेते हैं और वह पाकिस्तानी सैनिकों को पर टूट पड़ते हैं और उनको रौंदते हुए वह शकीरा को दोबारा हिंदुस्तान लाने के लिए जान की बाजी लगा देते हैं और चलती हुई रेलगाड़ी में जबरदस्त लड़ाई के बावजूद वह पाकिस्तानी आर्मी के छक्के छुड़ा देते हैं लेकिन सकीना के पिता द्वारा चलाई गई गोली जब सकीना तो खुद लग जाती है तब उनका इलाज करने के लिए वह नजदीकी हॉस्पिटल में जाते हैं और तब सकीना के पिता को भी अपनी गलती का एहसास होता है पहली फिल्म यहीं पर समाप्त हो जाती है लेकिन दूसरी फिल्म में एक धाकड़ एंट्री होती है और यहीं से गदर2 फिल्म की शुरुआत होती हैl 

 

गदर 2 फिल्म में लव स्टोरी के साथ साथ भरपूर एक्शन, फाइटिंग और इमोशनल सीन सामिल हैं:-

 

गदर2 फिल्म की शुरुआत उन बीते हुए पलों और आगे आने वाले भविष्य को देखकर बनाई गई है जिसमें तारा सकीना के बेटे की शादी पाकिस्तान परिवार की सुन्दर लड़की से करने को लेकर फिल्म की आगे की कहानी शुरू होती है जिसमें कई अहम पड़ाव और मोड़ आते हैं। इस फिल्म में एक सीन तो ऐसा भी है जहां पर सनी देओल अपनी होने वाली बहू को बचाने के लिए जब उन्हें खंभे से बांध दिया जाता है तब वह खंभा ही उखाड़ लेते हैं और अपने शत्रुओं पर टूट पड़ते हैं। गदर 2 फिल्म इसलिए भी सुपर डुपर हिट होने वाली है क्योंकि इसमें पुराने और आधुनिक कहानियों के सामंजस्य को दर्शकों के सामने रखा गया है जो कि जबरदस्त फाइटिंग के अलावा लव स्टोरी को भी फिल्म में प्रमुख स्थान दिया गया है जिससे दर्शक इस फिल्म के सभी सीन दर्शकों के मन में अभी से अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

Q. ग़दर 2 मूवी कब रिलीज़ हो रही है ?

Ans:- ग़दर 2 फिल्म  की सूटिंग अभी तक लगभग 80% हो चुकी है और जल्द ही इसका लास्ट सीन भी कुछ महीनो में पूरा कर लिया जायेगाग़दर 2 फिल्म को 11 अगस्त २०२३ को  स्वतंत्रता दिवस से ठीक  4 दिन पहले रिलीज  किया जायेगा।

Q. ग़दर फिल्म का हीरो और विलन कौन है?

Ans: ग़दर फिल्म में सनी देवल हीरो का रोल निभा रहे हैं , जिनका नाम तारा है वही विलन का रोल अमरेश पुरी की जगह मनीष वाधवा

(Manish Wadhva )होंगे ।

Q. ग़दर फिल्म की Actress  कौन है?

Ans:- ग़दर फिल्म की Actress मनीषा पटेल हैं।

 

 

Rate this post

Leave a Comment